Yamunanagar : ऐसा मंदिर, जहा नहीं पड़ता सूर्य ग्रहण का कोई प्रभाव

Yamunanagar Hulchul : Surya Kund Mandir, Amadalpur (Buria), Yamunanagar

श्री श्री 108 श्री अखिलानंद महाराज जी का कहना है कि हरियाणा के यमुनानगर मे प्राचीन सूर्यकूण्ड मन्दिर जहा सूर्यग्रहण के समय सूर्यग्रहण का कोई असर नही होता. पूरे भारत वर्ष मे केवल दो ही एसे मन्दिर है. जहा सूर्यग्रहण का कोई असर नही पडता. सूर्यग्रहण के मौके पर भी ये दोनो मन्दिर खुले होते है. बताया जाता है कि भारतवर्ष मे इस तरह के 68 कुण्‍ड है. लेकिन पूरे भारतवर्ष मे सूर्यकुण्‍ड मन्दिर केवल दो ही है.

सूर्यग्रहण के अवसर पर जहा देश भर मे मन्दिर बंद रहते है. वही यमुनानगर मे सूर्यकुण्‍ड मन्दिर खुला होता है. पूरे भारतवर्ष मे केवल दो ही एसे मन्दिर है. जो सूर्यग्रहण के समय भी खूले रहते है. वही उडीस के कोनार्क और हरियाणा के यमुनानगर स्थित सूर्यकुण्‍ड मन्दिर पर सूर्यग्रहण का कोई प्रभाव नही पडता. यमुना के किनारे स्थित प्राचीन सूर्यकुण्‍ड मन्दिर देश के कोने-कोने से साधु-संत यहा पर आते है. सूर्यग्रहण के दौरान ये साधु-संत सूर्यदेव का जाप करते है.

PHOTO 3 1

मन्दिर के पुजारी श्री श्री 108 श्री अखिलानंद जी महाराज ने बताया कि सूर्यग्रहण के समय जो भी मन्दिर के प्रागंण मे आने-वाले किसी भी प्राणी पर ग्रहण का कोई असर नही पडता. वही स्‍वामी जी का कहना है कि मन्दिर के प्रागंण मे सूर्यकुण्‍ड इस प्रकार से बना है कि सूर्य की‍ किरणे इस प्रकार पडती है. ‍वो कुण्‍ड मे ही समा जाती है. वही स्‍वामी जी ने बताया कि त्रेता के मध्‍य से कुछ पूर्व सूर्यवंश के राजा मंधाता ने सौभरी ऋषि को आर्चाय बना कर राज सूर्ययज्ञ किया. मंधाता के ऋषि ने यज्ञ भूमि को खुद वा कर उस मे पानी भर वा दिया और इस कुण्‍ड का नाम सूर्यकुण्‍ड रख दिया.

PHOTO 2 1

पूरे भारतवर्ष मे इस तरह के 68 कुण्‍ड है. लेकिन पूरे भारतवर्ष मे सूर्यकुण्‍ड मन्दिर केवल दो ही है. सूर्यकुण्‍ड मन्दिर मे देश के अलग-अलग कोनो से आये साधू-संत भी मन्दिर की विशेषता से प्रभावित है. इन साधू-संत का कहना है कि सूर्यग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए सूर्यदेव की अराधना करते है. इस सूर्यकुण्‍ड मन्दिर सूर्यग्रहण का किसी तरह का कोई दुष्‍प्रभाव नही पडता. इस लिए सूर्यग्रहण के समय साधू-संत इस मन्दिर मे आ कर अपने-आप को सुरक्षित समझते है. वही श्रदालूओ का भी इस मन्दिर पर पूरी आस्‍था है. प्राचीन इस मन्दिर मे प्रवेश करते ही मन मे शान्ति का अनुभव होता है और ग्रहण के समय मन्दिर मे रह कर पूजा-अर्चना करते है.

Social Handales of Yamunanagar Hulchul

Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleभारतीय जनता पार्टी का वर्चुअल सभाओं संवाद
Next articleट्रैफिक एस.एच.ओ. जगाधरी अजीत सिंह ने पद भार संभाला