कमिश्नर ने नालों को किया निरीक्षण, नालों में गंदगी डालने पर डेयरी संचालक को नोटिस

yamunanagar hulchul #YamunanagarHulchul #यमुनानगरहलचल #यमुनानगर_हलचल #Yamunanagar #यमुनानगर #Yamunanagar_Bazaar_Hulchul Nagar Nigam Yamunanagar Jagadhri
कमिश्नर ने नालों में मिले अवैध कब्जे व स्लैब हटवाने व गहराई तक गाद निकालने के दिए निर्देश

#यमुनानगर_हलचल मानसून में शहर की कॉलोनियों में जलभराव की दिक्कत न हो इसके लिए नगर निगम गंभीर है। नगर निगम द्वारा जहां नालों की सफाई की जा रही है, वहीं नगर निगम के मेयर, कमिश्नर व अन्य आलाधिकारी नालों की सफाई व पानी की निकासी पर विशेष नजर लगाए हुए है। वीरवार सुबह नगर निगम कमिश्नर धर्मवीर सिंह ने ज्वाइंट कमिश्नर बीबी कौशिक, एसई आनंद स्वरूप व सीएसआई अनिल नैन के साथ शहर के विभिन्न नालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर धर्मवीर सिंह को कई स्थानों पर नालों के ऊपर अवैध रूप से बनाई गई स्लैब व अन्य कब्जे मिले। एक स्थान पर डेयरी संचालक नाले में गंदगी डालता मिला। जिसे मौके पर ही अधिकारियों ने नोटिस दिया गया। कमिश्नर ने अधिकारियों व कर्मचारियों को नालों की गहराई तक गाद निकालकर नियमित सफाई करने व अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों को शहर से पानी की निकासी के उचित प्रबंध करने, कब्जे हटाने व क्षतिग्रस्त नालों को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए अधिकारियों का कहा गया।

yamunanagar hulchul #YamunanagarHulchul #यमुनानगरहलचल #यमुनानगर_हलचल #Yamunanagar #यमुनानगर #Yamunanagar_Bazaar_Hulchul Nagar Nigam Yamunanagar Jagadhri
नगर निगम कमिश्नर धर्मवीर सिंह वीरवार सुबह अन्य अधिकारियों के साथ जगाधरी के देवी भवन बाजार, प्रकाश चौक, गौरीशंकर मंदिर, जडौदा गेट, सेंट थॉमस स्कूल, सिविल लाइन, स्कूल रोड, अंबाला रोड, हुडा सेक्टर 17 के नजदीक कुष्ट आश्रम, बस स्टैंड व अन्य स्थानों के आसपास निकल से जा रहे नालों का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने शहर के छोटे व बड़े नालों की जांच की। कुछ स्थानों पर फैक्टरी व अन्य लोगों द्वारा स्लैब डालकर नालों पर कब्जा किया हुआ था। वहीं कुछ स्थानों पर नालों में गाद मिली। जिन नालों में गंदगी फंसी हुई थी, उसकी तुरंत सफाई करने को सफाई शाखा के अधिकारियों को कहा गया। प्रकाश चौक के पास अतिक्रमण मिला, वहीं एक डेयरी संचालक नाले में गंदगी डाल रहा था। जिसे अधिकारियों ने नोटिस दिया। ‌जगाधरी बस स्टैंड के पास पेट्रोल पंप द्वारा नाले पर अतिक्रमण किया हुआ था। जिसे हटाने के लिए निगम अधिकारियों ने उसे दो दिन का समय दिया। निर्धारित अवधि में अतिक्रमण न हटाने पर कार्रवाई के आदेश दिए गए। कुष्ट आश्रम के बाद कुछ दिनों पहले क्षतिग्रस्त दीवार मिली थी। इस दीवार को ठीक करने के निर्देश दिए गए थे। इस बार यह दीवार ठीक की हुई मिली। जिमखाना क्लब के पास कमिश्नर ने नालों से गाद निकालने के निर्देश दिए।
yamunanagar hulchul #YamunanagarHulchul #यमुनानगरहलचल #यमुनानगर_हलचल #Yamunanagar #यमुनानगर #Yamunanagar_Bazaar_Hulchul Nagar Nigam Yamunanagar Jagadhri
बिना मास्क मिले दो दुकानदारों के काटे चालानः  निरीक्षण के दौरान बस स्टैंड के पास व पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास दो दुकानदार बिना मास्क मिले। जिनका मौके पर ही नगर निगम की टीम ने चालान किया। उन्होंने लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंस अपनाने के लिए जागरूक भी किया।
Visit Yamunanagar Hulchul website at https://www.yamunanagarhulchul.com/ #YamunanagarHulchul #Yamunanagar_Hulchul #यमुनानगरहलचल #यमुनानगर_हलचल
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleमोबाईल में आरोग्य सेतू एप डाऊनलोड करना अनिवार्य : डीसी
Next articleलॉकडाउन के दौरान बैंक द्वारा व्यापारियों पर लगाए गए ब्याज दर को आधा करे सरकार : जेके बिया