Home जिले के समाचार बिना मास्क सामान बेचते मिले दुकानदार, बीकानेर स्वीट्स व दीपक बेकरी समेत 17 के काटे चालान

बिना मास्क सामान बेचते मिले दुकानदार, बीकानेर स्वीट्स व दीपक बेकरी समेत 17 के काटे चालान

0
बिना मास्क सामान बेचते मिले दुकानदार, बीकानेर स्वीट्स व दीपक बेकरी समेत 17 के काटे चालान
  • नगर निगम की टीम ने रेलवे रोड, माडल टाउन, रामपुरा, माडल टाउन समेत कई बाजारों में किया औचक निरीक्षण.
  • निरीक्षण में अधिकतर दुकानदार बिना मास्क मिले, मौके पर ही निगम की टीम ने की कार्रवाई. 

    yamunanagar hulchul #YamunanagarHulchul #यमुनानगरहलचल #यमुनानगर_हलचल #Yamunanagar #यमुनानगर #Yamunanagar_Bazaar_Hulchul

#यमुनानगर हलचल कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन द्वारा मास्क का इस्तेमाल नियमित किया गया है। लेकिन फिर लोग इसे हल्के में लेने लगे है। अपने साथ साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल रहे है। ऐसे ही दूसरों की जान को जोखिम में डाल सामान बेच रहे दुकानदारों के खिलाफ शनिवार को नगर निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। नगर निगम के औचक निरीक्षण में अधिकतर दुकानदार बिना मास्क सामान बेचते मिले। जैडटीओ अजय वालिया के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने ऐसे कई नामी दुकानदारों समेत बिना मास्क के मिले 17 दुकानदारों पर नौ हजार रुपये के चालान किए।
yamunanagar hulchul #YamunanagarHulchul #यमुनानगरहलचल #यमुनानगर_हलचल #Yamunanagar #यमुनानगर #Yamunanagar_Bazaar_Hulchulनगर निगम कमिश्नर धर्मवीर सिंह के निर्देशों पर जैडटीओ अजय वालिया, सहायक देशराज, अजय कुमार व नगर निगम के अन्य अधिकारियों की टीम सबसे पहले रेलवे रोड पर पहुंची। रेलवे रोड स्थित जब निगम की टीम बीकानेर स्वीट्स पर पहुंची तो यहां पर दुकान पर काम करने वाले कर्मी बिना मास्क के मिठाई बेचते हुए मिले। निगम अधिकारियों द्वारा उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बताते हुए जागरूक किया और बिना मास्क मिलने पर उनका चालान किया गया। इसके बाद नगर निगम की टीम ने रेलवे रोड, माडल टाउन, रामपुरा, मीरा बाई बाजार व जगाधरी वर्कशॉप रोड पर कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया। काफी दुकानदार ‌मास्क पहने मिले। लेकिन रेलवे रोड स्थित दीपक बेकरी, माडल टाउन स्थित लिब्रटी शोरूम, कांबोज इलेक्ट्रिकल समेत 17 ऐसे दुकानदार मिले, जो बिना मास्क के सामान ‌बेच रहे थे। इन दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम की टीम ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए चालान किए। इस दौरान नगर निगम की टीम ने दुकानदारों से 9000 रुपये के चालान किए। जैडटीओ अजय वालिया ने लोगों को समझाया कि कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है, इसे हल्के में न ले। अपने साथ साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में न डाले। कोरोना वायरस महामारी जानलेवा है। इससे बचने के लिए हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क का नियमित इस्तेमाल करना, हाथों को लगातार सैनिटाइज करना व अन्य प्रशासनिक नियमों का पालना करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते तय किए गए प्रशासनिक नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों पर नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
yamunanagar hulchul #YamunanagarHulchul #यमुनानगरहलचल #यमुनानगर_हलचल #Yamunanagar #यमुनानगर #Yamunanagar_Bazaar_Hulchul