तुलसी, गिलोएं, अदरक के काढे का चिकित्सीय दिशानिर्देशों अनुसार प्रयोग करें : डा. सतपाल

यमुनानगर हलचल yamunanagar hulchul ayush department
यमुनानगर। डा. सतपाल बहमनी निदेशक आयुष हरियाणा द्वारा राधा कृष्ण मंदिर कुष्ट आश्रम जगाधरी में रह रहे 100 नागरिकों को रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु आयुर्वेदिक औषधियांं वितरित की गई। जिला आयुर्वेद अधिकारी द्वारा निदेशक आयुष हरियाणा की उपस्थिति में आयुर्वेदिक औषधियॉ गुढुची घन वटी, शमसनी वटी का वितरण  डा. विनोद पुंडीर, डा रजनीश, श्री रामकुमार की टीम द्वारा वितरण करवाया गया। इसके अतिरिक्त महानिदेशक आयुष हरियाणा द्वारा आयुष विभाग यमुनानगर द्वारा वितरित की गई। निदेशक आयुष हरियाणा डा. सतपाल बहमनी ने बताया कि आयुष विभाग की टीमों द्वारा नगर निगम यमुनानगर जगाधरी, नगरपलिका सढौरा, रादौर, पुलिस विभाग, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी यमुनानगर, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सढौरा, सरस्वतीनगर, बिलासपुर, प्रतापनगर, रादौर, छछरौली व जगाधरी, सिविल सर्जन यमुानगर, वृद्ध आश्रम जगाधरी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी यमुनानगर को रोगप्रतिरोधक औषधियॉ की प्रगति की समीक्षा की गई व निर्देशित किया गया कि विभागीय निर्देशानुसार सभी  कोरोना योधाओं को रोगप्रतिरोधक औषधियॉ वितरित की जाएं।
डा. सतपाल बहमनी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आयुष मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइड लाईन की पालना करें तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली आयुर्वेदिक औषधियों व तुलसी, गिलोएं, अदरक के काढे का चिकित्सीय दिशानिर्देशों अनुसार प्रयोग करें अपने घर में रहे और स्वस्थ रहे आयुष विभाग आप सभी के स्वस्थ रहने की कामना करते हैं।
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleउत्तर प्रदेश व बिहार के विभिन्न जिलों में प्रवासी श्रमिकों को भेजने का काम किया जा रहा है : उपायुक्त
Next articleप्रशासनिक पहल पर 175 प्रवासी श्रमिकों को भेजा उनके घर