Home धर्म | समाज समाजसेवी संस्थाओं द्वारा कोविड 19 के तहत जनहित में किए जा रहे कार्य सराहनीय : डीसी

समाजसेवी संस्थाओं द्वारा कोविड 19 के तहत जनहित में किए जा रहे कार्य सराहनीय : डीसी

0
समाजसेवी संस्थाओं द्वारा कोविड 19 के तहत जनहित में किए जा रहे कार्य सराहनीय : डीसी
यमुुनानगर। उपायुक्त मुकुल कुमार ने समता योग आश्रम जगाधरी, सिंह सभा गुरुद्वारा सेक्टर 17 हुडा जगाधरी, जागृति फाउंडेशन जगाधरी तथा लायंस क्लब चोपड़ा गार्डन यमुनानगर का दौरा किया तथा इन संस्थाओं एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा नोवल कोरोना वायरस कोविड 19 के तहत लाकडाउन की अवधि में जनहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की व पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकरलाल गोयल,मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी नमन जैन सहित अन्य अधिकारी , समता योग आश्रम के इंचार्ज राजन, सिंह सभा गुरुद्वारा सेक्टर 17 हुड्डा के सुरेंद्र सिंह सोढ़ी, श्री सहगल, जागृति फाउंडेशन के गौतम गर्ग, प्रधान सुरेंद्र मोहन, वीरेंद्र मित्तल, संदीप दुग्गल, मुकेश दाबड़ा, महेंद्र चोपड़ा, टीनू ,राजन साहनी, लायंस क्लब के अनिल गुलाटी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि नोवल कोरोना वायरस कोविड 19 के तहत लाकडाउन की अवधि में समता योग आश्रम जगाधरी प्रतिदिन दोनों समय लगभग ढाई हजार लोगों को भोजन तैयार कर परोस रहा है, गुरुद्वारा सिंह सभा सेक्टर 17 हुडा जगाधरी लगभग 800 लोगों को खाना तैयार करके परोस रहा है। इसी प्रकार लायंस क्लब चोपड़ा गार्डन द्वारा प्रतिदिन दो समय लगभग 1000 व्यक्तियों को भोजन करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मास्क, सैनिटाइजर व दवाइयों की व्यवस्था में भी सराहनीय योगदान दे रहा है। जागृति फाउंडेशन द्वारा प्रतिदिन लगभग 800 पैकेट भोजन के तैयार करके जरूरतमंदों को खिलाया जा रहा है। उपायुक्त मुकुल कुमार ने इन सभी संस्थाओं के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की व अन्य संस्थाओं से भी आगे आने की अपील की है।
yamunanagar help langar उपायुक्त मुकुल कुमार ने जिला की जनता से भी अपील की है कि वे लाकडाउन की अवधि में अपने घरों में ही सुरक्षित रहें। हाथों को बार-बार साबुन से अच्छी तरह धोएं तथा चेहरे को न छुए। समाजिक दूरी बनाए रखें व मास्क अवश्य पहनें। इसके साथ-साथ लाकडाउन के सभी नियमों की पालना अवश्य करें तभी हम कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकते है।
yamunanagar help langar