Home जिले के समाचार बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान की हुई शुरूआत

बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान की हुई शुरूआत

0
बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान की हुई शुरूआत

रादौर। शहर में पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट शाखा के कार्यकर्ताओं की एक बैठक पंजाबी धर्मशाला मेें आयोजित की गई। पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी अमित काम्बोज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में काफी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। बैठक का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। बैठक में संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की गई व क्षेत्र में योग कक्षाओं को बढ़ाने पर विचार किया गया। वहीं बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर अमित काम्बोज ने कहा की लोकतंत्र का महापर्व प्रदेश में 12 मई रविवार को हैं। देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमे इस राष्ट्रीय पर्व मे बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। वहीं दूसरो को भी अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करना चाहिए। सबसे पहले वोटर लिस्ट में अपना व अपने परिवार के सदस्यों के नाम चैक करे। यदि आवश्यकता पडे तो अपने वोट बनवाये ताकि 100 प्रतिशत मतदान हो सके । पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ता घर घर जाकर आम लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे ताकि हमारा लोकतंत्र मजबूत हो और देश की सरकार के गठन मे सबकी भागीदारी हो। मतदान के प्रति जागरूकता अभियान के लिए पत्रक छपवाए गए हैं, जिन्हें सभी कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगो को पत्रक देकर जागरूक करेंगे जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं की वार्ड व ग्राम स्तर पर ड्यूटियां लगाई गई है । इस अवसर पर जगमाल सिंह रतनगढ़, शीशपाल मेहता, सतपाल खुराना, सुशील बतरा,मंगत राम बठला, वेद काम्बोज,मॉ अर्जुन सिंह,विनोद काम्बोज,डॉ बिमल गर्ग ,डॉ विनोद शर्मा,यशवंत राणा,रमेश पहुजा ,संजय गुप्ता, राम चोपड़ा,मॉ सुंदर लाल काम्बोज ,कमलेश रानी ,संसारो देवी, कीर्ति देवी ,राज रानी ,लवली गुप्ता, सहित काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे ।