ग्रामीण लोगों दैनिक जीवन में डिजिटल साक्षरता के बारे में किया जागरूक

यमुनानगर। अटल सेवा केन्द्र की और से गाँव बहरामपुर में डिजिटल के माध्यम से वितीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रोधोगिकी मंत्रालय के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अटल सेवा केंद्र के जिला प्रबन्धक नवीन दत्ता ने की। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के जिला प्रबन्धक संजय गुप्ता और को bank 2ऑर्डिनेटर नितिन शर्मा ने मौजूद लोगों को वितीय प्रबंधन निशुल्क कंप्यूटर कोर्स बचत बैंक खातों के रख रखाव दैनिक जीवन में डिजिटल साक्षरता के महत्व के बारे में जानकारी दी और विस्तार से प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा की वह अपने जीवन में इन योजनाओं का लाभ उठायें। अटल सेवा केंद्र के संचालक और कार्यक्रम के आयोजक अनिल कुमार और गाँव के सरपंच परजेश कुमार ने मुख्यातिथि और कार्यक्रम में भाग लेने आये लोगों के धन्यावाद किया। मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और बचत एवं बैंकिंग सेवाओं सम्बन्धी एक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। bank 3

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleअपनी फसल का करवाएं रजिस्‍टेरशन ताकि फसल बेचने में हो आसानी
Next articleबिजली के बिल का भुगतान न होने पर बिजली निगम ने शहर में जलापुर्ति विभाग के दो टयूबवैलों के कनैक्‍शन दिऐ काट