Home जिले के समाचार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि विभिन्न शिक्षण संस्थानों पर गई मनाई

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि विभिन्न शिक्षण संस्थानों पर गई मनाई

0

रादौर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि  रादौर क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मनाई गई। शिक्षण संस्थाओं में महात्मा गांधी के चित्र पर स्टाफ सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर अष्टविनायक कोन्वेंट स्कूल खरकाली में प्रिंसिपल आशा चौधरी ने, महाराजा अग्रसेन सीनियर सैंकडरी स्कूल गुमथला में प्रिंसिपल डॉ. सुदेश बसंल ने, संजय गांधी मैमोरियल पब्लिक स्कूल हरनौल में चेयरमैन रणधीरसिंह चौधरी ने, भारत सीनियर सैंकडरी स्कूल कण्डरौली में प्रिंसिपल डॉ. देवेन्द्र ढांडा ने, श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल खजूरी में प्रिंसिपल दीपिका राणा व चेयरमैन महीपाल राणा ने,  डीएवी पब्लिक स्कूल रादौर में प्रिंसिपल रमनशर्मा ने, इंडियन पब्लिक सीनियर सैंकडरी स्कूल रादौर में प्रिसिपल ईश मेहता ने, लाईक पब्लिक स्कूल छोटाबांस में प्रबंधक मंजू बाला ने, गीता सीनियर सैंकडरी स्कूल चमरोडी में प्रिंसिपल राजबीर सिंह ने, गीता मिडल स्कूल एमटी करहेडा में प्रेमपाल कांबोज ने, जनता पब्लिक स्कूल अलाहर में मुकेश शास्त्री ने, शहीद भगतसिंह कालेज ऑफ एजुकेशन फॉर वुमैन रादौर में चेयरमैन सुभाष कांबोज व निदेशक अरविन्द रोहिल ने, अष्टविनायक पोलिटैक्नीक खरकाली में चेयरमैन इंजि डॉ. अमन पंजेटा ने फुलमालाएं अर्पित की। महाराजा अग्रसेन सीनियर सैंकडरी स्कूल जठलाना में प्रिंसिपल सुशील कांबोज ने, मोनिका बाल विद्यामंदिर में समाजसेवी अरविंद रोहिल ने महात्मा गांधी के चित्र पर फुलमालाएं अर्पित कर अपनी श्रंद्धाजलि अर्पित की।  अग्रवाल समाज की ओर से प्रधान अग्रवाल समाज एडवोकेट पुनीत गर्ग के नेतृत्व में समाज के लोगों न राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर अपनी श्रंद्धाजलि भेंट  की। इस अवसर पर चेयरमैन अष्टविनायक डॉ. अमन पंजेटा, डॉ. सुदेश बंसल गुमथला व डॉ. देवेन्द्र ढांडा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश व दुनियां का अहिंसा का संदेश दिया था। महात्मा गांधी ने देश को अंहिसा के रास्ते पर चलते हुए अंग्रेजी राज से मुक्ति दिलवाई थी। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर देश के लिये सब कुछ कुर्बान करने के लिये तैयार रहना चाहिये। हमें समाज में फैली समाजिक बुराईयों को दूर करने के लिये आगे आना चाहिये। दहेज प्रथा, कन्याभ्रुण हत्या, नखाखोरी जैसी बुराईयों को दूर करने के लिये मिलजूल कर कार्य करना चाहिये। वैलफेयर एसो० रादौर की ओर से प्रधान कर्मवीर खुर्दबन, सुशील अग्रवाल, सुनील कांबोज  व अन्य सदस्योंं ने राष्ट्रपिता महात्मागांधी के चित्र पर फुलमालाएं अर्पित की। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि – कांग्रेस के रादौर स्थित कार्यालय में कांग्रेसी नेता सुरेश ढांडा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रंद्धाजलि दी। इस अवसर पर सुरेश ढांडा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दुनिया को अंहिसा का संदेश दिया था। उन्होंने समाज में फैली समाजिक बुराईयों का पुरजोर विरोध किया था। वह समाज की एकता के जोरदार पक्षधर थे। उन्होंने भारत को आजाद करवाने में जो योगदान दिया उसे सदियों तक नहीं भुलाया जा सकता। इस अवसर पर सुमित गर्ग, नंदलाल जोगी,रविकांत शर्मा, अनिल कुमार, विराट शर्मा, मंगतराम जोगी, दीपक, नवजीतसिंह, संजीव कुमार, सन्नी कुमार, गुरनाम सैनी आदि उपस्थित थे