अग्रसैन कॉलेज में वर्तमान के राष्ट्रीय ज्वलंत विषयों पर हुआ पावर प्रजेण्टेशन

यमुनानगर। महाराजा अग्रसैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जगाधरी  में अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में विद्यार्थियों द्वारा निम्नलिखित विषयों पर पावर प्रजेण्टेशन किया गया जिसमें सैंकडों विद्यार्थियो की उपस्थिति मेे 20190125 131149विजेता विद्यार्थियों द्वारा अपने विचार प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किए गए। यह आयोजन अर्थशास्त्र-विभागाध्यक्ष एवं उप-प्राचार्य डॉ. करूणा के नेतृत्व में हुआ।  कॉलेज प्राचार्य डॉ.बाजपेयी के प्रेरक उद्बोधन के साथ आयोजन का शुभारंभ हुआ। डॉ. बाजपेयी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए इस प्रकार के पावर प्रजेण्टेशन प्रतियोगिता’  की उपयोगिता भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध होती है। विद्यार्थियों मेें इस प्रकार की प्रतियोगिताएं प्रतिस्पर्धा का अवसर प्रदान करती है। विभागाध्यक्ष डॉ. करूणा एवं सह आचार्य मैडम पूनम गर्ग  के अथक प्रयास से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन हुआ। मैडम पूनम गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता के विषय स्वच्छ भारत अभियान, कर सुधार प्रक्रिया, पर्यावरण परिवर्तन तथा ई-कार्मस जवलन्त हैं तथा युवा विद्यार्थियों में इसके प्रति जागरूकता  का होना आवश्यक है। डॉ. करूणा ने आयोजन में अथक सहयोग देेने वाले विद्यार्थी-कणदीप बी कॉम, शिवम बी.काम का तहदिल से धन्यवाद किया। इस आयोजन में डॉ. बहादुर सिंह एवं विरेन्द्र सिंह ने अपनी उपस्थिति  दर्ज करवाते हुए विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। डॉ.करूणा ने कहा कि हम विभागीय तौर पर भविष्य में भी विद्यार्थियों के लिए उपयोगी आयोजन करवाते रहेंगे।
इस प्रतियागिता में निर्णय इस प्रकार रहे-प्रथम- विशांक, बी.कॉम प्रथम, द्वितीय- आयूश, बी.कॉम तृतीय, तृतीय आदित्य, बी.कॉम द्वितीय रहे।IMG 20190125 131236
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleसमाज में लडकियों का हौसला बढाने के लिए प्रति वर्ष 24 जनवरी काे मनाया जायेगा राष्‍ट्रीय बालिका दिवस के रूप में
Next articleइंजीनियर दयाल सिंह पिंजौरी