Home जिले के समाचार यमुनानगर में किया मैराथन रन फॉर रोड़ सेफटी का आयोजन

यमुनानगर में किया मैराथन रन फॉर रोड़ सेफटी का आयोजन

0
यमुनानगर में किया मैराथन रन फॉर  रोड़ सेफटी का आयोजन
यमुनानगर! में 2019 को आयोजित होने वाली मैराथन दौड़  जिला को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगी। इस मैराथन दौड़ को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 18 जनवरी 2019 को प्रात: 7 बजे झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। 
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त गिरीश अरोरा ने बताया कि यमुनानगर मैराथन रन फॉर रोड़ सेफटी यमुनानगर-जगाधरी शहर के साथ-साथ जिला यमुनानगर की पहचान बनाने का काम करेगी और आयोजित होने वाली इस मैराथन दौड़ से लोगों का आपसी जुड़ाव होगा और वे बढ़ चढ़ कर इस मैराथन दौड़ में भाग लेकर इस कार्यक्रम को भव्य बनाएंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 6 मैराथन हो चुकी है जिनमें से जींद, पंचकूला, अंबाला, सिरसा में एक-एक और हिसार में दो मैराथन हुई है। उन्होंने बताया कि इस मैराथन का उद्देश्य लोगों में जात-पात, धर्म, ऊंच-नीच, आर्थिक विषमताओं को भूला कर एकता के सुत्र में पिरोकर एक सोच के साथ आगे बढाना है। बिना भेद भाव के सकारात्मक तरीके से जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों की अलग पहचान बने, इसी उद्देश्य को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यमुनानगर मैराथन रन फॉर रोड़ सेफटी के सफल आयोजन के लिए पहले से ही आयोजन समिति, सब समितियों व अन्य समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी 2019 का आयोजन जिला यमुनानगर में प्रदेश का सबसे सफल आयोजन होगा जिसका रिकार्ड गिनिज बुक में दर्ज होगा।  दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह यादव ने बताया कि यमुनानगर मैराथन रन फार रोड सैफटी के सफल आयोजन के लिए प्री-मैराथन दौड़ो का आयोजन जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर के डीएसपी आशीष चौधरी के दिशा निर्देशन में जिला के अलग-अलग पुलिस थानों के प्रबंधकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में मैराथन दौड़ो  का आयोजन किया जा रहा है। बिलासपुर के डीएसपी आशीष चौधरी ने आगे बताया कि 18 जनवरी 2019 को होने वाली यमुनानगर मैराथन रन फार रोड़ सेफटी में हिस्सा लेने के लिए ऑन रजिस्ट्रशेन के लिए जिला की जनता में भारी उत्साह हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति इस दौड़ में हिस्सा ले सकता है। उन्होंने बताया कि यमुनानगर मैराथन रन फॉर रोड़ सेफटी का वेबसाईट, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज है। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी मैराथन की तैयारी के बारे में अपना फोटो पर ट्विट करें और इंस्टाग्राम पर पिक्चर पोस्ट करें। उन्होंने बताया कि चेस्ट नम्बर कार्ड 16 जनवरी 2019 को मैराथन एक्स्पो में यमुनानगर में मिलेगा और मैराथन में चेस्ट नम्बर प्राप्त करने के लिए और मैराथन में वोलंटियर बनने के लिए पर फार्म भरे जा सकते हैं।