होली मदर पब्लिक स्कूल में करवाचौथ पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

krva3यमुनानगर।होली मदर पब्लिक स्कूल में करवाचौथ के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। कक्षा प्री0नर्सरी से के0जी0 तक के विद्यार्थियों के लिए चित्र कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने करवा चौथ पर आधारित चित्रों में सुंदर रंग भरकर अपनी कला को प्रदर्शित किया। कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी ने बढ़चढ़कर भाग लिया तथा अपनी कला को प्रदर्शित किया। मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं की रूषि जमवाल ने प्रथम स्थान, कक्षा दसवीं की शिल्पा ने द्वितीय स्थान व कक्षा नौवीं की प्रियंका ने तृतीय स्थान हासिल किया।krvakrva5स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका कश्यप जी ने इस अवसर पर करवा चौथ के महत्व को बताते हुए कहा कि इसे विवाहित स्त्रियाँ अपने घर-परिवार की सुख-शांति व अपने पति की लम्बी आयु के लिए रखती हैं।
इस अवसर पर मनी, पूनम, श्वेता, गीता, मेनका, मनदीप, उपासना, ममता, मिंटी, कविता, मीना शर्मा, मनप्रीत आदि सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleयमुनानगर व रादौर के विधायकों ने किया सड़को के निर्माण कार्य का शुभारंभ
Next articleसंयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति