Home स्कूल | कॉलेज एसडी इंस्टीटूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालाजी में मशीन लर्निंग -पाइथन प्रोग्रामिंग विषय पर कार्यशाला

एसडी इंस्टीटूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालाजी में मशीन लर्निंग -पाइथन प्रोग्रामिंग विषय पर कार्यशाला

0
एसडी इंस्टीटूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालाजी में मशीन लर्निंग -पाइथन प्रोग्रामिंग  विषय पर कार्यशाला

यमुनानगर। एसडी इंस्टीटूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालाजी जगाधरी में मशीन लर्निंग -पाइथन प्रोग्रामिंग  पर कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदू गर्ल कॉलेज की प्रोफेसर सोनिया, विशिष्ट अतिथि कॉर्नर कम्युनिटी नोएडा के शुभम कुमार, संस्था की निदेशिका डॉ. शैली गुप्ता द्वारा सरस्वती वंदना तथा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।  संस्था की निदेशिका ने अतिथियों का अभिवादन किया
इंस्टीट्यूट की निदेशिका डा. शैली गुप्ता ने बताया कि एसडी इंस्टीटूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालाजी जगाधरी में एक दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को इस आधुनिक प्रोग्रामिंग के बारे में बताया गया था।  विशिष्ट अतिथि शुभम कुमार ने कहा कि मशीन लर्निंग में आज काफी रिसर्च हो रहा है । उन्होंने  कहा कि आज आर्टिफ़िशियल इंटेलीजेंस का उपयोग किया गया है। आप सभी नएनई तकनीक से अद्यतन रहें। उन्होंने कहा कि पाइथन प्रोग्रामिंग सीखने के बाद कॉर्पोरेट दुनिया में उनके नौकरी की संभावना है। क्योंकि पाइथन प्रोग्रामिंग सबसे आसान है इसको आम बच्चा भी आसानी से समझकर कर सकता है। कार्यशाला में हिंदू गर्ल्‍स कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन नंद लाल समस्त प्रबंधन समिति सदस्यों ने संस्था की निदेशिका डॉ. शैली गुप्ता  समस्त स्टाफ को बधाई दी।  कार्यशाला के आयोजन में एसडी इंस्टीटूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालाजी जगाधरी. के समस्त स्टाफ ने कार्यशाला के आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया