Home स्कूल | कॉलेज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जठलाना में चला सफाई अभियान

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जठलाना में चला सफाई अभियान

0
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जठलाना में चला सफाई अभियान

यमुनानगर।जहां स्वच्छता होती है, वहीं लक्ष्मी का वास भी होता है। स्वच्छता तन और मन दोनों के लिए वरदान है। यह कहना है राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जठलाना के प्रिंसिपल नरेंद्र ढींगरा का जोकि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के तहत स्कूली बच्चों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक कर रहे थे। प्रधानाचार्य ढींगरा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता ही स्वास्थ्य का आधार है। केवल प्रशासन पर ही सफाई का काम छोड़ इतिश्री नहीं की जा सकती। स्वच्छता अभियान की पूर्ण सफलता के लिए देश के हर नागरिक व हर घर की भागीदारी जरूरी है।
कार्यक्रम आयोजन से पूर्व सभी स्कूली बच्चों ने स्वच्छता की शपथ ली। डीपीई विजय कुमार, फिजिक्स प्रवक्ता नीरज शर्मा और राजनीति शास्त्र प्रवक्ता रविंद्र कुमार की देखरेख में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने 3 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। इस दौरान विद्यालय परिसर तथा इसके आसपास के स्थानों के अलावा स्थानीय सार्वजनिक स्थलों पर भी प्लास्टिक व अन्य कचरे की सफाई की गई। कार्यक्रम प्रभारी नीरज मानिकटाहला ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जहां स्वच्छता और पर्यावरण का सशक्तीकरण करना है वहीं युवाओं में श्रम के प्रति सम्मान और श्रम सेवा की भावना को बढ़ावा देना है। इसके बाद प्रिंसिपल ढींगरा ने हरी झंडी देकर स्वच्छता रैली को रवाना किया। रैली गांव की विभिन्न गलियों और मुख्य स्थानों से होती हुई स्कूल में आकर संपन्न हुई। इस दौरान स्वच्छता कार्यक्रम में मैथ लेक्चरर डॉक्टर विकास सिंगला, हिंदी लेक्चरर सलिंद्र, संस्कृत प्रवक्ता नीरज, इंग्लिश लेक्चरर राजेश वर्मा, बायो लेक्चरर अंकुश राज, ड्राइंग अध्यापक बलदेव, केमिस्ट्री लेक्चरर डॉ ज्योति गर्ग, हिंदी लेक्चरर सरिता देसवाल, होम साइंस अध्यापिका चारू सरीन, आईटी टीचर सोनम चौहान, पीसीए टीचर कविता, सफाई कर्मचारी रुलदा राम, बिक्रम आदि ने अपना पूरा योगदान दिया।