किसानों की मांगों को लेकर सीएम से मिलें योगेन्द्र यादव, दी चेतावनी

यमुनानगर। यमुनानगर से बलबीर सिंह , सुमित पाल सिंह व संजीव वालिया, स्वराज इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव के साथ चंडीगढ़ CM आवास पर किसानो की मांगों का नेतृत्व करते हुए ज्ञापन देने गए। योगेन्द्र यादव ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से तीखे सवाल किए।  योगेन्द्र यादव ने कहां की हम आप को चेतावनी देने आए है कि अगर राज्य में बाजरे के फसल 1950 रुपए तय एमएसपी से नीचे बिकी तो कोई मंडी चलने नहीं दी जाएगी।
योगेंद्र यादव ने ये किए सवाल
* पिछले साल भर में किसानों की समस्याओं के बारे में आपको कई प्रतिवेदन और ईमेल भेज चुके हैं। जवाब छोड़ो, एक बार भी पावती तक नहीं आई।
 * 31 जुलाई को 1500 किसानों के हस्ताक्षर के साथ बाजरा की खरीद के बारे में आपके नाम प्रतिवेदन भेजा था। लेकिन अपने ना कार्यवाही, ना जवाब दिया।
* 4 सितंबर को सरकार को बाजरा किसान की दिक्कत बयान करते हुए ईमेल भेजा। आपको प्रति भेजी। लेकिन फिर से ना कोई जवाब, ना पावती।
* 18 सितंबर को स्वराज इंडिया हरियाणा के महासचिव दीपक लांबा ने आप के दफ्तर आकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल के लिए समय मांगा। कोई तारीख नहीं मिली। फोन पर याद दिलाया, कोई जवाब नहीं मिला।
* 20 सितंबर को आपको ई-मेल लिख कर किसान प्रतिनिधिमंडल के लिए समय मांगा। कोई सवाल जवाब नहीं।
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleराजकीय महाविद्यालय छछरौली में हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
Next articleमहर्षि मारकंडेश्वर मानित विश्वविद्यालय में  चल रहे युवा समारोह  में युवाआें ने बिखेरे कला के जलवे