Home स्कूल | कॉलेज महर्षि मारकंडेश्वर मानित विश्वविद्यालय में  चल रहे युवा समारोह  में युवाआें ने बिखेरे कला के जलवे

महर्षि मारकंडेश्वर मानित विश्वविद्यालय में  चल रहे युवा समारोह  में युवाआें ने बिखेरे कला के जलवे

0
महर्षि मारकंडेश्वर मानित विश्वविद्यालय में  चल रहे युवा समारोह  में युवाआें ने बिखेरे कला के जलवे
यमुनानगर। महर्षि मारकंडेश्वर मानित विश्वविद्यालय मुलाना के प्रांगण में 27 सितंबर से शुरू हुए चार दिवसीय युवा समारोह  के दूसरे दिन अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें लगभग देश भर की 101 विश्वविधालयो तथा 192 महा विधालयो  के  5200  छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 600 प्रतिभागियों  ने नृत्य ,गायन तथा मोनो एक्टिंग के क्षेत्र में अपनी कला का प्रदर्शन किया।
लोक नृत्य में भारतीय संस्कृति के अतिरिक्त अंतर्राष्ट्रीय स्तर के नृत्य भी प्रस्तुत किए गए जिसमें बांग्लादेशी, भूटानी तथा नेपाली सभ्यता की झलक देखने को मिली । तकनीकी कार्यक्रमों के अंतर्गत लगभग 115 छात्र-छात्राओं ने  कंप्यूटर, मैकेनिकल, सिविल, तथा बायोटेक्नोलॉजी के विभिन्न प्रतियोगिताओं में युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साहित्यिक गतिविधियों में खेल एवं मनोरंजन विषयों पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 352 प्रतिभागियों ने बढ़ – चढ़कर भाग लिया ।ललित कलाओं के अंतर्गत ‘टैटू डिजाइनिंग’ द्वारा बहुत से छात्र छात्राओं ने अपनी कला के रंग बिखेरे। आधुनिकता को दर्शाते कार्यक्रम फैशन शो में  490 प्रस्तुतियां रही। पाककला मे ‘मास्टर शेफ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें  प्रतिभागियों ने अपनी पाककला की निपुणता दिखाई। विश्वविद्यालय के  मेडिकल विभाग ने “ब्रेन स्टॉर्म ‘ प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें 245 छात्र-छात्राओं ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया।
समारोह का मुख्य आकर्षण ‘बैटल आफ बैंड’ रहा जिसमें एक साथ 16 प्रस्तुतियां दी गई प्रातः काल से शुरू हुआ यह कार्यक्रम 13 घंटे लगातार चलता रहा। इसके अतिरिक्त 27  सितंबर की रात्रि को हुई डीजे नाइट का मुख्य आकर्षण  केंद्र  मशहूर गायिका अकीरा रही जिस ने अपनी सुरीली आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया था। युवा समारोह का बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम ‘स्टार नाइट’ 29  सितंबर की रात्रि को होगा।  जिसमें प्रख्यात बॉलीवुड की गायिका तुलसी कुमार तथा गायक मोहम्मद इरफान शिरकत करेंगे, मुख्यातिथि के रूप मे विशवविद्यलय के कुलाधिपति डॉ तरसेम गर्ग कोषाघ्यक्ष, डॉ विशाल गर्ग, ट्रस्ट सचिव श्री संजीव गर्ग, उपकुलपति डॉ विक्टर गंभीर, प्रो वाइस चांसलर डॉ अशोक कुमार, उपकुलपति महर्षि मार्कण्डेश्वर विश्वविद्यालय, सद्दोपुर अम्बाला डॉ हरीश शर्मा, रजिस्ट्रार डॉ सुमित मित्तल और  युवा समारोह के सयोजक डॉ जे. के शर्मा उपस्थित थे तथा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देकर  उनका मनोबल बढ़ाया ।