Home जिले के समाचार PM को भिजवाया एफडीआई से व्यापारियों को होने वाले नुकसान का ब्यौरा

PM को भिजवाया एफडीआई से व्यापारियों को होने वाले नुकसान का ब्यौरा

0
PM को भिजवाया एफडीआई से व्यापारियों को होने वाले नुकसान का ब्यौरा
यमुनानगर। उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा व कन्फैडरेशन आफ आल इण्डिया ट्रेडर्स के यमुनानगर के युवा शहरी अध्यक्ष गोपाल जुनेजा की अध्यक्षता में तहसीलदार यमुनानगर को प्रधानमंत्री जी के नाम पर एफडीआई से व्यापारियों को होने वाले नुकसान के विषय पर ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर समाजसेवी व उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र मित्तल भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। महेंद्र मित्तल ने कहा कि सरकार की तानाशाही नीतियों के कारण आज व्यापार व व्यापारी संकट में है। भाजपा जब विपक्ष में थी तब एफडीआई का विरोध करते थे। लेकिन सत्ता में आते ही सो प्रतिशत विदेशी खुदरा बाजार को अनुमति दे दी। जिससे बड़े बड़े कॉर्पोरेट घराने हमारे देश में खुदरा व्यापार के आधार पर काम करेंगे। जिससे हमारे 7 करोड छोटे और मध्यम व्यापारी प्रभावित होंगे। हमारे छोटे और मध्यम व्यापारी कोरप्रेट घरानों का मुकाबला नहीं कर सकते।
महेन्द्र मित्तल ने कहा कि सभी सरकारें विदेशी निवेश करने वालो को सभी सहायता उपलब्ध करवाती है। लेकिन स्थानीय व्यापारियों के लिए किसी भी सरकार के मन में कोई दयाभाव नहीं है। आगे बोलते हुए महेंद्र मित्तल ने बताया कि सरकार को अपनी नीतियों के बारे में सोचना चाहिए। सरकार ऐसे कार्य ना करें जिससे व्यापारी का व्यापार चौपट हो जाए। सरकारों की तानाशाही नीति व जटिल लाइसेंस प्रणाली की जटिलता  के उलझनों के कारण आज व्यापारी का बच्चा व्यापार छोड़कर बड़े कॉरपोरेट में नौकरियां कर रहा है। जबकि स्थानीय व्यापारी राष्ट्र के विकास में भरपूर योगदान करते हैं। स्थानीय व्यापारी राष्ट्र के विकास की रीढ़ की हड्डी है। जो अधिकतम रोजगार उत्पन्न करते हैं। और हमेशा ही मां भारती की सेवा में अपनी सेवाएं देते हैं। सरकार को स्थानीय व्यापारियों के हितों की सुरक्षा करनी चाहिए। व्यापारियों को साथ लेकर राष्ट्र के विकास में आगे बढ़ना चाहिए। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष संजय मित्तल, ट्रांसपोर्ट जिला अध्यक्ष ताराचंद सैनी, जिला सचिव दीपक बडोला, राजिन्द्र कोहली, दिनेश कुमार, विकी पंडित, विनय कुमार, चंद्रशेखर, संजीव मित्तल खिजराबाद, पंडित आदर्श, विजेंद्र यादव, कुलदीप राठौर, दीपक कपूर, स. अमरिन्द्र सिंह, आलोक खुराना, सौरभ मित्तल, गरूदेव, विक्की, राम कुमार, अनिल खिदराबाद आदि उपस्थित थे