राजकीय महाविद्यालय छछरौली में हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

यमुनानगर/छछरौली राजकीय महाविद्यालय छछरौली के प्रांगण में विज्ञान विभाग की तरफ से एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ललित कुमार जैन ने अपने संबोधन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने का भी आह्वान किया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में स्क्रीनिंग क्वालिफाइड करने वाली 5 टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर अशोक बंसल ने भी अपने विचार सांझा किए। उन्होंने कहा कि विज्ञान हमारे दिनचर्या का एक अभिन्न अंग है। इसके बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नही कर सकते। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम अर्थ प्रथम, टीम विनर्स द्वितीय, वर्ष तृतीय को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली अन्य दो टीमों को भी प्रोत्साहित पत्र देकर सम्मानित किया गया। विज्ञान विभाग के डॉक्टर पंकज कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद किया। मंच का संचालन सुजाता शर्मा ने किया। वहीं राजकीय महाविद्यालय मैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ओर से स्टंपिंग एक्टिविटी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ ललित कुमार जैन प्राचार्य ने की। अपने संबोधन में क्लब की संयोजिका डॉक्टर सुमन ने विद्यार्थियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर बलजीत कौर, डॉ संजीव शर्मा, डॉक्टर संजीव गांधी,अशोक बंसल, प्रतिभा, डॉ पंकज कुमार, रजनी गोयल,डॉ रोहिणी सिंह, महेंद्र कुमार,कुमारी मीनू रानी, मंदीप,संदीप, श्रुति भारद्वाज, दिनेश प्रकाश व  विनोद कुमार आदि सभी उपस्थित रहे।

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleमूक-बधिर का सही इलाज है छोटी उम्र में कॉकलियर इमप्लांट सजर्री : Dr. Ashok Gupta
Next articleकिसानों की मांगों को लेकर सीएम से मिलें योगेन्द्र यादव, दी चेतावनी