Home स्कूल | कॉलेज केडेटों ने की सार्वजनिक स्थानों और पार्को की सफाई

केडेटों ने की सार्वजनिक स्थानों और पार्को की सफाई

0
केडेटों ने की सार्वजनिक स्थानों और पार्को की सफाई
यमुनानगर। 14 हरियाणा बटालियन एन सी सी के कमान अधिकारी कर्नल परमेस्वर्ण ए और प्रशानिक अधिकारी कर्नल सुरेश चौधरी द्वारा भारत सरकार द्वारा 15 सितबर से 2 अक्टूबर तक भारत में स्वच्छ ही सेवा है पखवारा के तहत आज गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनागर के केडेटों ने सार्वजनिक स्थानों एवम पार्को की सफाई की।
इन स्थानों में केसव पार्क ,शास्त्री कॉलोनी, सिटी सेन्टर पार्क,आज़ाद नगर रोड इत्यादि शामिल हैं।अम्बाला ग्रुप एन सी सी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर जी एस संधू के आदेश अनुसार  एन सी सी केडेटों ने आज प्रातकाल इस कार्यक्रम काआयोजन किया।इस अभियान  में मेजर एच एस कंग,कैप्टन अमृत कौर,हवलदार नरेश उपस्थित थे। सूबेदार मेजर ज़ाकिर हुसैन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।मेजर कंग ने केडेटों को जानकारी दी कि सफाई में ही परमात्मा का वास है।मैनेजमेंट के सरपरस्त सरदार भूपिंदर सिंह जौहर और प्रिंसिपल डॉ मनदीप सिंह ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर केडेटों और एन सी सी अधिकारियों को बधाई दी है।