जैन समाज ने निकाली विशाल शोभा रथ यात्रा

अनंत चतुर्दशी के उपल्क्ष में किया जाता है आयोजन : सुशील जैन
यमुनानगर। जगाधरी ब्रह्मण चौंक श्री पाश्र्वनाथ दिग बर जैन मंदिर के प्रांगण में पर्युषण पर्व के समापन पर एक शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज रत्न दर्शन लाल जैन व व्रति श्री पुरुषोतम दास जैन ने की, मंच संचालन महामंत्री सुशील जैन व गौरव जैन ने किया।
2 h 1 कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर प्रांगण में पूजा, प्रक्षाल, शांतिधारा व आरती से किया गया। मंदिर प्रधान नरेन्द्र जैन ने बताया कि दशलक्षण पर्व आत्मा की शांति के लिये मनाया जाता है, इस दौरान दस धर्मों का पालन करने से शांति ज्ञान, पवित्रता, प्रेम, सुख, आनंद व शक्ति गुण प्राप्त होते है। उन्होंने आगे बताया कि इस विस्मृति के कारण प्राणी में काम-क्रोध, लोभ-मोह, अहंकार व आलस्य व भय जैसे विकारों की शांति होती है। सुशील जैन ने बताया कि दशलक्षण पर्व के समापन पर अनंत चतुर्दशी के उपलक्ष्य में समाज द्वारा प्रत्येक वर्ष एक शोभा रथ यात्रा जाती है, जिसमें स पूर्ण जैन समाज तथा यमुनानगर, बूडिय़ा, सढ़ौरा आदि का जैन समाज बढ़ चढ़ कर भाग लेता है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार से रथयात्रा निकालने का मु य उद्देश्य समाज धर्म का प्रचार प्रसार करना है। कार्यक्रम में जैन स्कूल तथा समाज के द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शित किये गये तथा उनको पुरुस्कार देकर स मानित किया गया। इसके अतिरिक्त दस दिन के इस पर्व के दौरान जिन्होंने पूरी भक्ति के साथ व्रत पालन व कार्य किया उनकों भी स मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात सुन्दर शोभा यात्रा बाजार में निकाली गई जिसमें अनेक प्रकार झाकियों व बैंड बाजों ने भाग लिया। इस समय महिलाओं व बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम मे जैन समाज के गणमान्य व्यक्तियों, महिलाओं तथा बच्चों ने भाग लिया।

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleबाबा श्री चन्द जी का 524वां प्रकाश दिवस श्रदापूर्वक मनाया
Next articleयदि संस्कृतज्ञ नहीं होंगे तो विद्वता कहां से आएगी…..