Home जिले के समाचार राफेल डील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबके सामने उजागर हो रहा है -कुमारी शैलजा

राफेल डील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबके सामने उजागर हो रहा है -कुमारी शैलजा

0
राफेल डील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबके सामने उजागर हो रहा है -कुमारी शैलजा

यमुनानगर। जगाधरी के दुर्गा गार्डन कॉलोनी में पूर्व चेयरमैन जिला परिषद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी मेंबर श्याम सुंदर बतरा के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शिरकत कर पहुंची राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश व देश की मौजूदा सरकारों ने देश में हाहाकर मचाई हुई है। देश में चारों तरफ क्राइम व भ्रष्टाचार का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। सरकार में गरीब किसान व्यापारी वर्ग सभी बहुत ही दुखी हो परेशान हैं। सत्ताधारी पार्टी भाजपा के बड़े-बड़े नेता चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे कर रहे थे। जिनमें से एक भी वादा सरकार ने पूरा नहीं किया। बल्कि उल्टा लोगों को नोटबंदी जीएसटी और बैंक अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया में उलझा कर रखा हुआ है। चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी-बड़ी जन सभाएं आयोजित करके सबको काला धन देश में लाने का वादा किया था और प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए आने की बात कहकर सभी लोगों के अकाउंट खुलवाए।  प्रधानमंत्री के कहने पर जनता ने बैंकों में अकाउंट खुलवाए उनके खाते में 15 लाख तो आए नहीं बल्कि उनको बैलेंस मेंटेन रखने के लिए उल्टा बैंक को चार्ज देने पड़ रहे हैं। देश मे चारों तरफ भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है भाजपा पार्टी के छोटे कार्यकर्ता से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि राफेल डील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबके सामने उजागर हो रहा है। और यह आज तक का सबसे बड़ा मामला है कि इतने बड़े घोटाले में देश के प्रधानमंत्री का नाम साफ-साफ उजागर हो रहा है।भाजपा सिर्फ कागजी विकास करवा कर अपनी पीठ थपथपा रही है। जिला यमुनानगर की सड़कों का हाल विकास की असलियत बयां कर रहा है। जिले में  सड़क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। ओर प्रदेश का मुख्यमंत्री बिना रोड के ही शहर में रोड शो करने आता है। कितनी बड़ी शर्म की बात है कि मुख्यमंत्री शहर में रोड शो करने आता है और जिले की सड़कों की हालत बहुत ही दयनीय बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा का असली चेहरा पहचान चुकी है और जनता सिर्फ शांत और चुप करके सिर्फ और सिर्फ चुनाव का इंतजार कर रही है। कुमारी शैलजा ने कहा कि जनता के अंदर गुस्सा और आक्रोश भरा पड़ा है। देश की जनता को 15 लाख का लालच देने वाले झूठे नेताओ को धोखाधड़ी के लिए कभी माफ नहीं करेगी। आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में जनता अपनी वोट की ताकत से इन जुमले बाजों को करारा जवाब देने जा रही है। कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा गिरे हुए स्तर की राजनीति करती है। जिसके चलते शहर के एक कांग्रेसी कार्यकर्ता का पेट्रोल पंप सील कर दिया गया है। प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नेता पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। कांग्रेस  कार्यकर्ता इतना कमजोर नहीं है। वह चट्टान की तरह मजबूत है हाल ही में अवैध खनन कार्य से जुड़े भाजपा के नेताओं ने कांग्रेसी नेता श्याम सुंदर बत्रा के बेलगढ़ फार्म में भाजपा नेता के रिश्तेदारों ने जबरन कब्जा करने का प्रयास किया। और उसके खिलाफ पुलिस मे झुठी कंप्लेंट देकर दबाव डालने की कोशिश की पर कांग्रेसी कार्यकर्ता वह देता कोई भी किसी भी तरह किसी दबाव में नहीं रहता भाजपा देश व प्रदेश में द्वेष की भावना से कार्य कर रही है। इनकी इस गिरी हरकत को जनता भली भांति समझ चुकी है जिसका परिणाम भाजपा को आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर पूर्व पूर्व विधायक राजपाल भूख अड़ी दर्शन खेड़ा कपिल खेत्रपाल आदि मौजूद रहे।