कस्बे की गली-गली में गणपति बप्पा मोरया की गूंज

यमुनानगर/ साढौरा। कस्बे में कई सार्वजनिक स्थलों व मंदिरों के अलावा निजी तौर पर गणपति पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके कारण गलियों में गणपति बप्पा मोरया की गूंज हो रही है। रामलीला कमेटी के निदेशक अमरनाथ टांक के परिवार द्वारा हमेशा की तरह अपने घर पर गणपति पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यहां पर सुबह शाम कई श्रद्धालु भजन कीर्तन में भाग ले रहे है।
 त्रिवणी नगर खेडा सेवा समिति द्वारा लगातार पांचवी बार आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम की शुरुआत गणपति जी के स्वरुप की स्थापना से हुई। पंडित आशाराम जी द्वारा विधिवत पूजन के साथ गणपति जी की स्थापना करवाई गई। शाम लाल, अनु जैन, रणबीर सिंह, जयगोपाल व सुधीर गर्ग ने बताया कि अब रोजाना सुबह 7 बजे आरती ओर शाम को 6 बजे से कीर्तन होगा। 21 सितम्बर को  बबिता एंड पार्टी यमुना नगर द्वारा गणेश जी का गुणगान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजपाल भूखड़ी मुख्य अतिथि होंगे। मौके पर पवन बख्शी,अनुज जैन, कमली, पंडित तिलक राज, गौरव, सौरभ, नरेंद्र बक्शी, विकास बक्शी, तरुण बक्शी, लकी वर्मा व रिशु बक्शी मौजूद थे।
IMG 20180920 WA0059
राधा सखी मंडल द्वारा श्री राधा कृष्णा मंदिर में 17 सितंबर से  7 दिवसीय गणेश उत्सव का आयोजन हो रहा है।  रुचिका गोयल ने बताया कि प्रतिदीन सुबह 7 बजे पूजन तथा शाम को महिला मंडल द्वार कीर्तन के बाद आरती की जाती है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हो रही हैं। 21 सितम्बर को दोपहर 3 बजे से अनुज एंड पार्टी यमुनानगर द्वारा गणेश जी का गुणगान किया जाएगा। मौके पर रेणु गर्ग, सुनीता, नीतू गर्ग, यशु गोयल, शमा सिंगला, पारुल, प्रिया, प्रतिभा, शालनी व श्वेता मौजूद थी।
 रिपोर्ट : शिवम अग्रवाल
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleधान की कटाई आरंभ, नहीं शुरू हुई खरीद
Next articleराफेल डील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबके सामने उजागर हो रहा है -कुमारी शैलजा