धान की कटाई आरंभ, नहीं शुरू हुई खरीद

यमुनानगर साढौरा। धान की अगेती फसल पक जाने के कारण इसकी कटाई का काम पूरे जोर से शुरु हो चुका है। लेकिन सरकार द्वारा धान की खरीद शुरु न किए जाने से किसानों को बहुत परेशानी हो रही है। भाकियू के हलका प्रधान सतपाल मानकपुर ने इन हालात में धान की सरकारी खरीद जल्दी शुरु करने की मांग की है। सतपाल मानकपुर ने कहा कि किसान की मजबूरी है कि फसल को काटने के बाद वह उसे खेत में संभालकर नहीं रख सकता है। इन हालात में धान की फसल को मंडी में पहुंचाना जरुरी हो जाता है। लेकिन सरकारी खरीद शुरु न होने के कारण किसान को मंडी में धान की फसल पहुंचाने के बाद उसकी रखवाली करने को विवश होना पड़ रहा है। इससे पहले तो आढ़ती धान की सरकारी खरीद न होने के अभाव में धान को अपने तौर पर खरीदकर शैलरों में पहुंचा देते थे। लेकिन इस बार सरकार ने धान की सरकारी खरीद शुरु न होने तक शैलरों में न पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है।
रिपोर्ट : शिवम अग्रवाल
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleखस्ताहाल शौचालयों का नहीं हो पा रहा इस्तेमाल
Next articleकस्बे की गली-गली में गणपति बप्पा मोरया की गूंज