Home स्कूल | कॉलेज गुरु नानक खालसा कॉलेज के केडेटों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

गुरु नानक खालसा कॉलेज के केडेटों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

0
गुरु नानक खालसा कॉलेज के केडेटों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली
यमुनानगर। भारत सरकार के 15 सितबर से 2 अक्टूबर तक भारत में स्वच्छ ही सेवा है पखवारा के तहत गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनागर के केडेटों ने जन जागरण के लिए रैली निकाली। इसका उद्देश्य था कि नगर के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता से जगरुख करवाया जाए। अम्बाला ग्रुप एन सी सी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर जी एस संधू के आदेश अनुसार  एन सी सी केडेटों ने आज प्रातकाल स्वच्छता अभियान रैली का आयोजन किया।
इस अभियान  में मेजर एच एस कंग,कैप्टन अमृत कौर बीएच एम परवीन कुमार था और लगभग 160 केडेटों ने भाग लिया। कैडेट खालसा कॉलेज से फवारा चौन्क, स्टेशन रोड,सिटी सेन्टर,आज़ाद नगर से हो कर वापिस खालसा कॉलेज पहुंचे जहां उन्हें मेजर कंग ने संबोधित किया और स्वच्छता की महत्त्व की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गंदगी से बीमारियां जन्म लेती है इस लिए अपने आस पास की सफाई से आरंभ कर के गली, मोहल्ले,शहर,देश को साफ रखना चाहिए।इस से पूर्व कल केडेटों ने कॉलेज परिसर की सफाई के साथ आज़ाद नगर रोड पर भी सफाई अभियान चलाया।यमुनानंगर जिले की विभिन्न संस्थाओं के कैडेट इस अभियान में शामिल होंगे। कॉलेज मैनेजमेंट के सरपरस्त सरदार भूपिंदर सिंह जौहर और प्रिंसिपल डॉ मनदीप सिंह ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर केडेटों और एन सी सी अधिकारियों को बधाई दी है।