बाबा बंदा सिंह बहादुर की तपोभूमि के विकास में दिलचस्पी लेरहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट़टर

यमुनानगर। सिख  योद़ा बाबा बंदा सिंह बहादुर द्वारा स्थापित सिख साम्राज्य की राजधानी लोहागढ़ के विकास की दिशा में कदम बढ़ाने के बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री बाबा बंदा सिंह बहादुर की तपोभूमि के विकास में भी  दिलचस्पी  ले रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जम्मू कश्मीर के रियासी में स्थित बाबा बंदा बहादुर की तपोभूमि में पहुंचे। उन्होंने यहां एक स्कूल का शिलान्यास किया। साथ ही यहां अस्पताल और सामुदायिक हालत बनाने पर भी जोर दिया।
IMG 20180916 WA0359
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बाबा बंदा सिंह बहादुर डेरे में स्थित गुरुद्वारे में माथा टेका। इस दौरान बाबा बंदा सिंह बहादुर के वंशज जतिंद्रपाल सिंह सोढ़ी ने उन्हें सिरोपा भेंट किया। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने हरियाणा के यमुनानगर में स्थित लोहगढ के विकास के लिए फाउंडेशन बनाया है। साथ यहां बाबा बंदा सिंह बहादुर से जुड़ी यादगार तथा गुरुद्वारे का भी निर्माण करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि बाबा बंदा सिंह बहादुर डेरे में हर साल  मेले का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि हरियाणा,पंजाब,दिल्ली,और जम्मू-कश्मीर की संगत शामिल हो सके।: इस कार्यक्रम में यमुनानगर से राजेश सेठ, नरेश भी शामिल हुए।
IMG 20180916 WA0360
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleआयुष्मान भारत योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू, बनाए जा रहे हैं प्रोविजनल कार्ड
Next articleबच्चों ने पेंटिंग के माध्‍यम से उर्जा बचाने का दिया संदेश