खंड स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रथम

लोक नृत्य व रोल प्ले प्रतियोगिता में दिखाया दमखम
यमुनानगर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैम्प में खंड (जगाधरी) स्तरीय लोक नृत्य व रोल प्ले प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री परमजीत गर्ग व खंड शिक्षा कार्यालय के प्रतिनिधि उमेश अरोड़ा ने दीप जला कर किया। इस प्रतियोगिता में खंड जगाधरी के विभिन्न सरकारी स्कूलों के 137  विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
बच्चों ने बहुत उत्साहपूर्वक हरियाणवी लोक नृत्य के माध्यम से हरियाणा के समृद्ध सांस्कृतिक खजाने को लुटाया। रोल प्ले के जरिये सामाजिक कुरीतियों पर करारी चोट की। प्रतिभागियों ने कन्या भ्रूण हत्या, साक्षरता, नशा मुक्ति, एच आई वी एड्स, वयस्कों की उत्सुकता एवं चुनोतियाँ आदि विषयों पर प्रस्तुति दी।
रोल प्ले में राकवमावि जगाधरी प्रथम, रावमावि कैम्प द्वितीय, राकवमा विद्यालय पुरानी सब्जी मंडी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोकनृत्य में रावमावि बूड़िया प्रथम, राकवमावि जगाधरी द्वितीय, रावमावि हरनोल तृतीय स्थान पर रहा। विजेता विद्यालयों को एडवोकेट डीपी गोयल शिक्षा सम्मान व श्री रामनारायण पर्यावरण मित्र सम्मान स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संचालन में अरुण कुमार कैहरबा, सुखजीत सिंह, अभिषेक सिंह, दर्शन लाल बवेजा, आलोक कुमार, दलीप दहिया का योगदान सराहनीय रहा।
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleसिविल अस्पताल में अब मिनटों में मिलेगी टेस्ट की रिपोर्ट, सीधे डाक्टर के कंप्यूटर मेंं पहुंचेगी
Next articleसंजय विहार कालोनी के लिए हो कम्युनिटी सेंटर की सुविधा : दहिया