Home जिले के समाचार सेवा भारती ने गरीब बस्ती में लगाया स्वास्थ्य शिविर

सेवा भारती ने गरीब बस्ती में लगाया स्वास्थ्य शिविर

0
सेवा भारती ने गरीब बस्ती में लगाया स्वास्थ्य शिविर

यमुनानगर। सेवा भारती, यमुनानगर द्वारा शनिवार को रेलवे फाटक के निकट इंडस्ट्रियल एरिया की मराठा बस्ती (गरीब बस्ती) में द्वारा  स्वास्थ्य शिविर (Health checkup camp) का आयोजन राष्ट्र सेविका समिति एवं FPAI के सहयोग से किया गया। शिविर में FPAI के डॉक्टर आरती, स्टाफ इंचार्ज रेखा, प्रोग्रामिंग ऑफिसर नवीन, सहायक प्रदीप ने बस्ती के पुरुषों, महिलाओं व बच्चों का स्वास्थ्य निरीक्षण किया और निःशुल्क दवाइयाँ दी।

इस अवसर पर सेवा भारती के नगर अध्यक्ष घनश्याम जिन्दल ने कहा कि हमें ऐसे शिविरों का आयोजन करके गरीब लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करानी चाहिए। जिससे उनके दुःख दर्द कम किया जा सके। राष्ट्रीय सेविका समिति की नगर कार्यवाहिका सुनीता कम्बोज ने कहा कि मिलकर काम करने से समाज सेवा का कार्य ज्यादा अच्छी तरह हो जाता है। बस्ती के प्रमुख वासुदेव व गोकुल ने शिविर लगाने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उद्योग व्यापार मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष व समाजसेवी संजय मित्तल, सेवा भारती के नगर सचिव नवीन गौतम, सदस्य किशोर कुमार, कमलदेव सैनी, कु0 इन्दु डोगरा एवं राष्ट्रीय सेविका समिति की सदस्य सरिता चौहान, गीता गुप्ता, मधु मोहन एवम बस्ती के रामसिंह, गोकुल, वासुदेव व अन्य पुरूष-महिलायें उपस्थित थे।