Home स्कूल | कॉलेज नैशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

नैशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

0
नैशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

यमुनानगर। नैशनल पब्लिक स्कूल, दिल्ली रोड़, में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
विद्यालय की प्रात: कालीन सभा में विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । देश भक्ति के गीतों
द्वारा देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद होने वालों की कुर्बानी को याद किया गया। नैशनल
किड्स जोन के विवान, नमन, दक्ष, रोनक, निहाल, श्रेया, गर्व, काव्या, जिया, निकिता, इशिता,
शानवी, नित्या, खुशहाल, साहिल, याशिका, हेमंक, विराज ने देशभक्ति के गीतों पर मनमोहक नृत्य द्वारा उपस्थित जन में देशभक्ति जागृत कर दी। लघुनाटिका के माध्यम से कृतिका, हर्ष, नमन और जसमीत ने देश की गौरवमयी स्वतंत्रता की शान को बनाए रखने के लिए नागरिकों के योगदान के विषय में सभी को जागृत किया। इसमें दर्शाया गया कि किस प्रकार स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजी साम्राज्य के अत्याचारों को सहकर देशप्रेम को नहीं छोड़ा। मनीषी और मुस्कान ने देश की स्वतंत्रता से संबंधित अनेक विषयों पर अपने विचार व्यक्‍त किए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री
आरएस पुण्डीर, विद्यालय प्रधानाचार्या मनीषा गौतम, श्रीमती निर्मला पुण्डीर और अधिवक्ता रोहित प्रताप सिंह उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय प्रधानाचार्या मनीषा गौतम न विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।