दादूपुर नलवी नहर का Denotification कोर्ट में पेश, किसानों ने फूंका सीएम का पुतला

yamunanagar hulchul kisaan andaulan par dadupur nalvi nahar ko lekar

यमुनानगर। दादूपुर नलवी नहर संघर्ष समिति के अध्यक्ष कश्मीर सिंह ढिल्लो ने बताया कि सरकार ने नहर का जो डी नोटिफिकेशन जारी किया है वह सरासर गलत है इसको हम जल्दी ही हाईकोर्ट में चुनौती देंगे और हमें न्यायालय पर पूरा विश्वास है कि सच्चाई की जीत होगी और किसानों की जीत होगी उन्होंने बताया कि कानून के हिसाब से पार्ट प्रोजेक्ट कभी भी डिनोटिफाई नहीं होता सरकार ने जो 1019 एकड़ जमीन अधिग्रहीत की थी उसमें से सिर्फ 800 एकड़ को डिनोटिफाई किया है जो कि सरासर गलत है दूसरी तरफ 190एकड जमीन जो साल 87 मे अधिग्रहण की थी वो जमीन दिनोतिफाई नही कि गई तो फिर उन किसानो से कैसा मुख्य्मन्त्री का धन्यवाद कराया गया था संघर्ष समिति के सदस्य अर्जुन सुढैल ने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है उन्होंने कहा कि सिर्फ किसानों का मुआवजा नहीं देना चाहती किसानों को कोर्ट में उलझा कर रखना चाहती है इसलिए गलत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है उन्होंने बताया कि एक तरफ तो सालों से लुप्त हो चुकी सरस्वती नदी पर हजारों करोड़ पर सरकार खर्च कर चुकी है जिसका कोई अता-पता नहीं और आज तक एक घूंट पानी भी नहीं आया और दूसरी तरफ जिस नहर से किसानों को सिंचाई का पानी मिल रहा था और जल स्तर ऊंचा आ रहा था उस नहर को बंद करके एक काला कानून लागू करते हुए किसानों पर अत्याचार किया है उन्होंने बताया कि इसमें किसान का क्या कसूर है कि किसान की जमीन 20 साल से लेकर उसमें नहर खोदी गई और आज ब्याज समेत किसानों से पैसा वापस लेने के कानून बनाए गए हैं अर्जुन सुढैल ने बताया कि वह सरकार के आगे हार मानने वाले नहीं हैं जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती नहर को चलाया नहीं जाता और किसानों का मुआवजा नहीं दिया जाता तब तक धरना प्रदर्शन और संघर्ष इसी तरह जारी रहेगा।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें :

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleहवन यज्ञ के साथ हिन्दू गर्ल्स कॉलेज का नव शिक्षा सत्र शुरू
Next articleमुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘नमक का दारोगा’ के नाट्य मंचन की तैयारियों में जुटे स्टूडेंट