नाचरौन में 4 दिन से नहीं आ रहा पेयजल, शिकायत के बाद भी नहीं जोडी गई टूटी तार

यमुनानगर (रादौर)। गांव नाचरौन में पीने के पानी के टयूबवैल की तार पिछले चार दिनों से टूटी पडी है। जिस कारण गांव में पीने के पानी के लिए हाहाकार मच गया है। मामले की शिकायत पब्लिक हैल्थ विभाग व बिजली निगम से भी की गई थी। इसके बावजूद विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा टूटी तार ठीक नहीं करवाई गई। जिस कारण  गांव के लोगों में भारी रोष है। डॉ लाभसिंह नाचरौन, राजबीरसिंह, पवन कुमार, रामशरण, प्रदीप कुमार, राजपाल, तेजपाल आदि ने बताया कि चार दिन पहले सडक के ऊपर से गुजर रही तार को एक ट्रक चालक ने तोड दिया था। जिसके बाद ट्रांस्फार्मर की केवल भी टूट गई थी। केवल के टूटने से पीने के पानी का टयूबवैल भी बंद पडा है। गांव में दो पीने के पानी के टयूबवैल है। एक टयूबवैल बंद होने से गांव में पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिससे सभी ग्रामीण परेशान है और गर्मी के मौसम में पीने के पानी के लिए तरस गए है। लोग दूर दूर से पानी भरकर ला रहे है। पीने के पानी के लिए पशु भी तरस गए है। उनकी मंाग है कि जल्द से जल्द टूटी केवल को ठीक करवाकर टयूबवैल की सप्लाई को बहाल किया जाए।
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleरादौर में 31 जुलाई तक प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाने पर 10 प्रतिशत की छूट
Next articleतीन दिन की बारिश से रादौर की सडकें टूटकर बिखरी