शहर में एक हजार से अधिक दुकानों पर दिए जा रहे डस्टबीन

यमुनागर(रादौर)। नगरपालिका की ओर से शहर के मेन बाजार को स्वच्छ व साफ रखने के लिए दुकानों पर डस्टबीन वितरित किए गए है। हर दुकान पर नपा की ओर से एक डस्टबीन दिया गया है। शहर में एक हजार से अधिक दुकानों पर डस्टबीन देने का कार्य चल रहा है। दो, चार दिन तक दुकानों पर डस्टबीन दिए जाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए नपा सफाई निरीक्षक सरदार हरजीतसिंह ने बताया कि शहर को स्वच्छ व साफ रखने के लिए 10 हजार 500 डस्टबीन मंगवाएं गए थे। शहर के सभी 13 वार्डों में डस्टबीन  बांट दिए गए है। हर घर में दो डस्टबीन दिए गए है। वहीं दुकानों पर एक एक डस्टबीन दिया गया है। शहर में हजारों डस्टबीन दिए जाने से शहर में साफ सफाई व्यवस्था में सुधार होगा। गंदगी के लिए लोग डस्टबीन का घरों व दुकानों पर इस्तेमाल कर सकेेंगे। नपा की ओर से किए गए बेहतर प्रबंधों की वजह से रादौर नगरपालिका ने प्रदेश में स्वच्छता के क्षेत्र में पांचवां स्थान व  राष्ट्रीय स्तर पर 16 वां स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर संदीप शर्मा, हरजीतसिंह, शुभम शर्मा, अमित सैनी, सलीम अहमद, अभिषेक शर्मा, जितेन्द्र छोटाबांस, बरखाराम सैनी, राजू आदि मौजूद थे।
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleशार्ट सर्कि ट से कपडे की दुकान में लगी आग
Next articleसंगठनों ने मनाई कारगिल विजय दिवस की 19वीं वर्षगांठ