Home स्कूल | कॉलेज भुवनेश्वर में आयोजित भारतीय कौशल विकास योजना कार्यक्रम में  जेएमआईटी इंजि कॉलेज के छात्र को मिला 21 हजार का पुरस्कार

भुवनेश्वर में आयोजित भारतीय कौशल विकास योजना कार्यक्रम में  जेएमआईटी इंजि कॉलेज के छात्र को मिला 21 हजार का पुरस्कार

0
भुवनेश्वर में आयोजित भारतीय कौशल विकास योजना कार्यक्रम में  जेएमआईटी इंजि कॉलेज के छात्र को मिला 21 हजार का पुरस्कार
- छात्र कुणाल जैन क ो उडीसा के राज्यपाल सम्मानित करते हुए। 
यमुनानगर (रादौर)। 15 से 17 जुलाई तक भुवनेश्वर में भारतीय कौशल विकास योजना 2018 का आयोजन किया गया। जिसमें  जेएमआईटी इंजि कॉलेज रादौर के  इलैक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इजि० विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र कुणाल जैन ने भाग लिया। कार्यक्र म में आयोजित की गई प्रतियोगिता में छात्र कुणाल जैन को उडीसा के राज्यपाल ने 21 हजार रूपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में छात्र कुणाल जैन द्वारा बेहतर प्रदर्शन किए जाने से जेएमआईटी इंजि० कॉलेज व क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। विभाागध्यक्ष दीप्ति मल्होत्रा ने छात्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह रोबोटिक प्रयोगशाला का नियमित एवं क्रियाशील छात्र है। इसके अतिरिक्त वह अन्य कई प्रौजेक्टस पर भी बढचढ कर भाग लेता रहा है। संस्थान के निदेशक डॉ एसके गर्ग ने छात्र कुणाल जैन का बधाई देते हुए। उसेक उज्ज्वल भविष्य कामना की है।
Yamunanagar Hulchul Achievements Logo badhai congratulations