सरकारी स्कूल के बच्चों ने की पौधागिरी, गांव में लगाए 400 पौधे

यमुनानगर। राजकीय उच्च विद्यालय शादीपुर की तरफ़ से गाँव में पौधागिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत सारे गाँव में लगभग 400 पौधे लगाए गये। पौधागिरी कार्यक्रम के अंतर्गत पहले सारे गाँव में उन जगहों को चिन्हित किया गया जहाँ पर पौधे लगा सकते है। बाद में विद्यालय की मुख्याध्यापिका श्रीमती उर्मिला कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर पौधे लगाने वाली टीम को गाँव में रवाना किया। जिसने गाँव वालों की मदद से सारे गाँव में पौधारोपण किया गया।
IMG 20180720 WA0006इसके लिए विशेष रूप से गुरुकुल शादीपुर को चुना गया। जहाँ पर गुरुकुल के आचार्य श्री नरेंद्र अग्निहोत्री जी के सहयोग से पौधारोपण किया गया। मौक़े पर भूपेंदर वालिया जी,मनीष कुमार जी, व समस्त स्टाफ़ सदस्यों  का विशेष सहयोग रहा।इसमें  अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट हेड अमन मनोचा द्वारा भी पूरा सहयोग किया गया , जिनके द्वारा  हमारे विधालय में वितीय साक्षरता का प्रोग्राम चलाया जा रहा है |
जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleशहीद एमएल वर्मा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ललहाडी कलां के छात्र नवीन ने फतेह की 5289 मीटर ऊंची फ्रेंडशिप पीक
Next articleआइस फैक्टियों में इंसानी मल युक्त पानी से बनाई जा रही बर्फ, डीसी के आदेश पर 10 फैक्टियां सील