Home जिले के समाचार गन्ने की बकाया राशि का भुगतान को लेकर डॉ बीएल सैनी व बृजपाल छप्पर ने मुख्‍यमंत्री के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन

गन्ने की बकाया राशि का भुगतान को लेकर डॉ बीएल सैनी व बृजपाल छप्पर ने मुख्‍यमंत्री के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन

0
गन्ने की बकाया राशि का भुगतान को लेकर डॉ बीएल सैनी व बृजपाल छप्पर ने मुख्‍यमंत्री के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन

यमुनानगर। पूर्व विधायक डॉ बी एल सैनी व कांग्रेस वरिष्ठ नेता बृजपाल छप्पर के अगुवाई में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व किसानों ने यमुनानगर डीसी कार्यालय अनाज मंडी गेट के सामने किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान करवाने के लिए सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम डीसी यमुनानगर को दिये ज्ञापन में कहा यदि जल्द ही किसानो के गन्ने का बकाया भुगतान नहीं किया गया कांग्रेस पार्टी एक जनआंदोलन खड़ा करेगी।
पूर्व विधायक बीएल सैनी बृजपाल छप्पर ने बताया की 12 अप्रैल के बाद किसानों को गन्ने का कोई पैसा नहीं दिया गया किया गया। जिससे किसान बहुत परेशान हो चुके क्योंकि दूसरी फसल गन्ने की तैयार हो चुकी है और जिला यमुनानगर के किसानो के गन्ने का भुगतान 136 करोड बकाया बचा है। कई बार सरस्वती शुगर मिल के उच्च अधिकारियों से किसान मिले व हरियाणा सरकार के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ से सभी मिलकर अपनी समस्या से अवगत करवाया लेकिन हल नहीं हुआ।
1- भाजपा के राज मे किसान पिछले 4 साल से कर्जवान होता जा रहा है हर फसल को घाटे में बेचने के लिए मजबूर हो रहा है इससे किसान पूरी तरह तनावग्रस्त हो चुका है और आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहा
2- सरकार से मांग करते हैं किसानों के हितों के लिए स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू की जाए और किसानों के व मजदूरों के कर्ज माफ किए जाएं ताकि किसान को राहत मिल सके
पूर्व विधायक डॉक्टर बी एल सैनी व कांग्रेस नेता बृजपाल छप्पर ने कहा यदि किसानो के गन्ने का भुगतान जल्द नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ती व किसान सड़कों पर उतरेगी
डॉ बीएल सैनी ने कहा क‍ि भाजपा सदैव किसान विरोधी रही किसान की हर फसल पूरी तरह घाटे में कोडियो के भाव बेची जा रही है। बृजपाल छप्पर ने कहां कि किसान, मजदूर, व्यापारी व कर्मचारी सभी भाजपा के राज से पूरी तरह तंग आ चुके है।
इस अवसर पर गन्ना सोसाइटी चेयरमैन जयपाल गुगलो युवा प्रधान प्रदीप बिंद्रा गुरदयाल पुरी पूर्णचंद गोयल सरदार सीकरी पूर्व सरपंच अक्षय अग्रवाल जगमाल ढान्डा राजेश चौधरी गुरविंदर सिंह सरजन्ट सिंह भम्बोल सरदार मंजीत सिंह पूर्व सरपंच अजीत सिंह पूर्व सरपंच रणदीप सिंह गोल्डी शर्मा कृपाल सिंह नाहरपुर बलजीत सैनी रमेश राणा लक्ष्मण सैनी जरनैल सिंह रमेश लालछप्पर प्रिंस सैनी संजू राणा मास्टर अजमेर सिंह भूपेंद्र सिंह करण सिंह भीखु चहल जसवीर सिंह अहलावत प्रवीण राणा जगबीर सिंह नरवाल सोनू राणा सनी राणा कुलबीर सिंह सुभाष कुमार सुबै सिंह नैब सिंह मांगेराम लवाना धर्मपाल पोटली सुरेश सैनी सुशील सैनी धर्मपाल खेड़ी महेंद्र अमली ज्ञानचंद भम्बोल प्रीतम बाल्मीकि बब्बर सैनी राजू सैनी राजवीर उधम गढ़ राजपाल सैनी सुभाष टोपरा यादवेंद्र बप्पा रणवीर सिंह संजू भट्टल सुरेश प्रजापति वेदप्रकाश पप्पी राणा काकू कलावड़ उपस्थित थे।