Home स्कूल | कॉलेज एमआर इंटरनेशनल स्कूल बिलासपुर में विभिन्न विषयोंं पर लगाई गई प्रदर्शनी

एमआर इंटरनेशनल स्कूल बिलासपुर में विभिन्न विषयोंं पर लगाई गई प्रदर्शनी

0
एमआर इंटरनेशनल स्कूल बिलासपुर में विभिन्न विषयोंं पर लगाई गई प्रदर्शनी
यमुनानगर (बिलासपुर)। एमआर इंटरनेशनल स्कूल बिलासपुर में विभिन्न विषयो की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्धघाटन विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. नीलम जैन ने किया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने ग्रीष्म कालीन अवकाश के समय का सदुपयोग करते हुए भिन्न भिन्न प्रकार चार्ट, मॉडल और फ़्लैश कार्ड बनाये उनका प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शनी में कक्षा नर्सरी से बाहरवीं तक के बच्चो ने भिन्न भिन्न विषयो में अपने चार्ट, मॉडल और फ़्लैश कार्ड की सहायता से अपनी  प्रतिभा का  प्रदर्शन किया। हिंदी प्रदर्शनी में बच्चो ने काल, कारक, सर्वनाम, क्रिया, संज्ञा, कृष्णा सोबती, मुंशी, प्रेम चाँद के बारे में चार्ट की सहायता से अपनी कला का प्रदर्शन किया। अंग्रेजी प्रदर्शनी में बच्चो ने भिन्न भिन्न कहानियो पर फ़्लैश कार्ड व चार्ट  का प्रदर्शन किया । विज्ञानं प्रदर्शनि  में लेजर सिक्योरिटी सिस्टम, ह्य्द्रौलिकल ब्रिज, वाटर व्हील सहित अनेक विषयों पर भिन्न भिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किये। द्समाजिक विज्ञान की प्रदर्शनी में बच्चो ने ग्लोब का रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर सिस्टम पर भिन्न भिन्न प्रकार की आकृतियों से चार्ट बनाये। प्रदर्शनी में बच्चो के द्वारा प्रस्तुत की गयी कला को देखने व उनकी दैनिक गतिविधियों का अवलोकन करने के लिए उनके अभिभावक भी आये। उन्होंने इस सराहनीय प्रयास के लिए अध्यापको व बच्चो को शाबाशी दी।
yamunanagar hulchul mr international school bilaspurस्कूल की प्रधानाचार्य डॉ.नीलम जैन ने बच्चो द्वारा प्रस्तुत मॉडल चार्ट की प्रशंसा की व भविष्य में उन्हें इसी तरह आगे बढ़ते रहने का प्रोत्साहन  दिया ।स्कूल के चैयरमैन अजमेर सिंह  ने कहा की इस तरह की प्रदर्शनिये के आयोजन से बच्चो में छिपी कला को प्रस्तुत करने का सुनेहरा अवसर मिल जाता है। बच्चो में किताबी ज्ञान के साथ साथ प्रक्टिकली ज्ञान होना भी बहुत जरुरी है। जो इस तरह की प्रदर्शनी करने से ही मिलता है।

जिले के कोने-कोने की खबरों के लिए क्लिक करें : www.yamunanagarhulchul.com