ओवरलोडिड वाहनों से टूटटकर बिखर रही करोडों की सडकें

ओवरलोडिड वाहनों के चलने से टूटी नगरपालिका की गली। 
ओवरलोडिड वाहनों के चलने से टूटी नगरपालिका की गली। 
यमुनानगर (रादौर )। शहर की सडकों पर रातदिन दौड रहे ओवरलोडिड वाहनों से सडके टूटकर बिखरने लगी है। शहर के विकास पर करोडों रूपए खर्च करने के  बाद ओवरलोडिड वाहनों से सडके व गलियां टूटने से स्थानीय लोगों में भारी रोष देखा जा रहा है। लेकिन नगरपालिका व सरकार के अधिकारी कुंभकर्णी नींद सोए हुए हेै। ओवरलोडिड वाहन चालकों के विरूद्ध कोई कार्रवाई न होने से उनके हौंसले बढे हुए है। जिसका खामियाजा स्थानीय लोग भुगत रहे है। रादौर निवासी मामचंद, दिनेश कुमार, रामकुमार, संदीप, धीरपाल, धर्मेंद्र आदि ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से शहर की पश्चिमी यमुनानहर से रेत निकालकर शहर के बीच में स्टॉक लगाए गए है। जिस कारण भारी वाहन रातदिन  शहर के बीचोंबीच रेत लोड करके चल रहे है। इससे नगरपालिका द्वारा करोडों रूपए खर्च करके बनाई गई गलियों व सडकों को ओवरलोडिड वाहन तोडने का काम कर रहे है। इससे नगरपालिका को भारी नुक्सान पहुंच रहा है। बरसात के मौसम में टूटी गलियों की हालत और खराब होती जा रही है। इस बारे एसडीएम रादौर डॉ पूजा भारती ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है। यदि ऐसा हो रहा है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी। ओवरलोडिड वाहनों से नुक्सान पहुंचता है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleचोर दरवाजे से की गई भर्तियों का होगा डट कर विरोध : हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ 
Next article36 बिरादरियों के लोगों को एक मंच पर इक्टठा करने के लिए 16 को भाईचारा सम्मेलन