कन्या भ्रूण हत्या समाज के ऊपर कलंक : हुड्डा

yamunanagar hulchul conference and goshthi

यमुनानगर (रादौर)। गांव बापौली की आंगनवाड़ी में समाजिक बुराईयों को दूर करने को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन करवाया गया। गोष्ठी में गांव की महिलाओं ने बढचढ कर भाग लिया। गोष्ठी में कन्या भू्रण हत्या, नशाखोरी, दहेज प्रथा, साफ सफाई, पीने के पानी का दुरूपयोग रोकने पर अपने विचार प्रकट किए गए। इस अवसर गोष्ठी में महिलाओं ने सामाजिक बुराईयों को दूर करने को लेकर संकल्प लिया। इस अवसर पर आंगनवाडी वर्कर सर्वजीत कौर हुड्डा ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या समाज के ऊपर एक कलंक है। आज बेटियां भी पढ़ लिखकर अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है। दहेज प्रथा जैसी बुराई के कारण समाज टूट रहा है। हमें इस बुराई का डटकर विरोध करना चाहिएं। गांव में नलों को खुला नहीं छोडऩा चाहिएं। व्यर्थ पानी बहाना पानी का दुरूपयोग है।
yamunanagar hulchul kidsland play schoolयह बंद होना चाहिए। साफ सफाई समय की मांग है। साफ सफाई के बिना हम स्वस्थ रहने की कल्पना नहीं कर सकते। गंदगी के कारण भयंकर बिमारियां पनपती है। इसलिएं हमे हर हाल में अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखना चाहिएं।

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleहाइवे पर हादसों के विरोध में पूर्व विधायक सैनी और कांग्रेस नेता बृजपाल मंगलवार को करेंगे प्रदर्शन
Next articleउद्घाटन मैच में स्वामी विवाकानंद फुटबॉल एकेडमी ने दनादन दागे 10 गोल