Home बात पते की ट्विनसिटी की सफाई व्यवस्था में अब नज़र आएगा और सुधार

ट्विनसिटी की सफाई व्यवस्था में अब नज़र आएगा और सुधार

0
ट्विनसिटी की सफाई व्यवस्था में अब नज़र आएगा और सुधार


यमुनानगर। विधायक घनश्याम अरोड़ा ने आज जगाधरी रोड, दीपक बेकरी के सामने ISGEC हेवी इंडुस्ट्रीज़ के सहयोग से बने सुलभ शौचालय का उद्घाटन किया। वहीं उन्होंने 20 नए टिप्परों को भी हरी झंडी दिखा के रवाना किया। इस अवसर पर विधायक कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में ऐसे सार्वजनिक शौचालयों का काफी महत्व है। इससे गंदगी और बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस शैचालय के निर्माण का मुख्य उद्देष्य लोगों को खुले में शौच जाने से रोकना है। विधायक एवं उपायुक्त गिरीश अरोड़ा ने 20 नए कूड़े के टिप्परों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। विधायक ने कहा कि यह नए टिपर उन वार्डों के लिए लगाए गए हैं जिन में अभी घर घर से कूड़ा उठाने की सुविधा नहीं थी। उन्होंने जनता से अपील की कि वह निगम एवं सरकार का सहयोग करें और कूड़ा बाहर फेंकने की बजाए इन टिप्परों को ही दें। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सकेगा। मौक़े पर पिछड़ा वर्ग मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौहान, ज़िला महामंत्री राजेश सपरा, ज़िला मीडिया प्रभारी सुमीत गुप्ता, सीनियर डेप्युटी मेयर पवन बिट्टु, मंडल अध्यक्ष संजीव गोंदि, मंडल महामंत्री कृष्ण सिंगला, सुरेंद्र शर्मा, डॉक्टर हर्ष शर्मा, मनीष मालिक, अनिल कम्बोज, बॉबी गौरी, प्रमिला बक्शी, सत्यजीत ठुमरा आदि मौजूद थे।
इसके बाद विधायक घनश्याम अरोड़ा ने ग्रीन पार्क में सिटिज़ेन वेल्फ़ेर एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करी और पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि पौधों से हमें आक्सीजन प्राप्त होती है। पौधों के बिना हमारा जीवन असंभव है। उन्होंने कहा कि पौधे हमारे द्वारा छोड़ी गई कार्बनडाईआक्साइड को आक्सीजन में बदल देते हैं। इनकी पत्तियों, छालों एवं जड़ों से हम विभिन्न प्रकार की औषधियां बना सकते हैं। मनुष्य जन्म लेने के बाद से मृत्यु तक वृक्षों एवं उनसे प्राप्त होने वाली वस्तुओं पर निर्भर रहता है। पौधे पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने में सहायक होते हैं। विधायक ने कहा की पेड़ पौधे वातावरण को दूषित होने से बचाते हैं जिससे हमें स्वच्छ वातावरण में जीने का मौक़ा मिलता है। मौक़े पर पवन बिट्टु, ज़िला मीडिया प्रभारी सुमीत गुप्ता, प्रमिला बक्शी, मनीष मालिक आदि मौजूद थे।