Home जिले के समाचार हुड्डा सरकार में हर युवा खिलाडी का मान-सम्मान किया जाता था : बृजपाल छप्पर

हुड्डा सरकार में हर युवा खिलाडी का मान-सम्मान किया जाता था : बृजपाल छप्पर

0
हुड्डा सरकार में हर युवा खिलाडी का मान-सम्मान किया जाता था : बृजपाल छप्पर
सढौरा के रणजीतपुर में युवा क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता में बृजपाल छप्पर ने टॉस करके मैच का शुभारंभ किया

यमुनानगर (साढौरा)। रणजीतपुर अनाज मन्डी मे युवा क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता बृजपाल छप्पर व मनीष गुर्जर उपस्थित हुए। उन्होंने खिलाड़ियों को 2100 रूपये प्रोत्साहन राशि देकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता में भट्टूवाला, रानीपुर, धनोरा, पीपली वाला, रोलाहेडी, पेंसिल, बिलासपुर, अजीजपुर, चानचक आदि 20 टीमों ने भाग लिया।

सढौरा के रणजीतपुर में युवा क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता में बृजपाल छप्पर ने टॉस करके मैच का शुभारंभ कियाबृजपाल छप्पर ने कहा भाजपा ने सदैव युवाओं के साथ छलावा किया है। युवा वर्ग को भाजपा से बहुत उम्मीद और आशा थी। लेकिन अभी तक निराशा ही हाथ लगी है। भाजपा ने एक साल में 2 करोड नौकरी देने का वादा किया था लेकिन अभी तक यह वादा जुमला ही है। उन्होंने कहा की युवा खिलाडियों की अनदेखी की जा रही है। खेल जीवन के लिए अति आवश्यक है, खेलने से समाज में भाईचारा बढ़ता है लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार से युवा खिलाड़ियों को कोई उम्मीद नहीं रही। उन्होंने आह्वान किया कि युवा ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े और चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथ मजबूत करें। उन्होंने कहा की कांग्रेस की सरकार बनने पर खिलाड़ियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत आने नहीं दी जाएगी। इस अवसर पर रामशरन नंबरदार, जसवीर सिंह टोडरपुर, गुरमीत सिंह बाल्मीकि, भिकू राम, भानु, प्रदीप कुमार, विकास, बॉबी, यूसुफ, बिट्टू, विशु, राकेश गुर्जर, शिवचरण, रिंकू व शराफ़त मौजूद  थे।