Home जिले के समाचार पॉलिथीन सबसे बड़ा जहर : संदीप कुमार

पॉलिथीन सबसे बड़ा जहर : संदीप कुमार

0
पॉलिथीन सबसे बड़ा जहर : संदीप कुमार
खिजराबाद के ढाकवाला में स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत पॉलीथिन मुक्त अभियान चलाया गया।

यमुनानगर (खिजराबाद)। नेहरू युवा केंद्र यमुनानगर के तत्वधान में गांव ढाकवाला में स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत पॉलीथिन मुक्त अभियान चलाया गया। ग्रामीण युवा विकास मंडल ढाकवाला के अध्यक्ष संदीप कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा पॉलिथीन सबसे बड़ा जहर बन गया है। आज इंसान अपना सारा काम पॉलिथीन से करता है। उन्होंने कहा कि वह बिना पॉलिथीन के भी जीवन के रूटीन काम कर सकता है। पॉलिथीन हमारी जमीन के भीतर जाकर भी नहीं गलती। वह ज्यों की त्यों बनी रहती है। ऐसे में हमारी जमीन में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। जिससे पैदावार घट जाती है। हमारे सीवरेज पॉलीथिन के कारण जाम हो जाते हैं। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और पॉलिथीन पर पूर्णता रोक लगानी चाहिए। ऐसा नहीं है की प्रदेश सरकारों ने पॉलीथिन पर रोक नहीं लगाई। मगर दुकानदार आज भी बेझिझक पॉलिथीन की बिक्री करते हैं। हम सब को चाहिए कि बाजार में सामान खरीदने जाते समय घर से एक थैला लेकर जाएं। उसमें ही घर का सामान लाए। ग्रामीण युवती विकास मंडल अर्जुन माजरा की अध्यक्षा सोनिया सैनी विशेष रूप से शामिल हुई। उन्होंने कहा कि उनकी टीम भारत स्वच्छता समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत लंबे समय से काम कर रही है। उन्होंने स्वच्छता को लेकर प्रत्येक नागरिक को आह्वान किया कि प्लास्टिक के कारण बहुत सी बीमारियां जन्म ले रही है। गांव के सरपंच किरण पाल ने भी लोगों को पॉलिथीन से दूर रहने का आह्वान किया। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में आयोजित स्वच्छता समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत 5 घंटे श्रमदान किया गया। इस मौके पर सतवीर , नवीन, मनीष, संदीप रघुवीर सिंह, अरविंद, सुभाष, मदन लाल आदि ने स्वच्छता समर इंटर्नशिप कार्यक्रम में भाग लिया।