Home जागो प्रशासन थाने वाली गली में गंदगी के अंबारों से दुकानदार व राहगीर परेशान

थाने वाली गली में गंदगी के अंबारों से दुकानदार व राहगीर परेशान

0
थाने वाली गली में गंदगी के अंबारों से दुकानदार व राहगीर परेशान
साढौरा में थाने वाली गली में लगे गंदगी के ढेर व गंदगी में मुंह मारते पशु
यमुनानगर (साढौरा)। थाने वाली अतिव्यस्त गली में गंदगी के ढेर लगे होने के कारण राहगीरों व दुकानदारों को भारी परेशानी हो रही है। ग्राम सरपंच को कई बार अवगत करवाने के बावजूद भी साफ-सफाई की ओर कोई विशेष ध्यान नही दिया जा रहा है। पंचायत द्वारा यहां पर साफ-सफाई की कोई उचित व्यवस्था नहीं की जा रही है। दुकानदारों रामकरण गोयल, ताराचंद, दीपक व बुंदुराम ने बताया कि कस्बे की इस मुख्य गली में बैंक, पुलिस स्टेशन व मेन बाजार में जाने के लिए रास्ता हैं। इसलिए यहां पर आने जाने वाले लोगों की हर समय आवाजाही लगी रहती है।
इस गली में हर समय गंदगी के ढेर लगे होने के कारण ग्राहक दुकानदारों के पास से सामान लेने आने के लिए भी परहेज करने लग गए है। जिसके कारण दुकानदारों को ग्राहक के न आने के कारण आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि गंदगी के इन ढेरोंं से हर समय बदबू आने के अलावा आवारा पशु गंदगी में मुंह मारते रहते है। उन्होंने बताया कि इस बारे में पंचायत से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी यहां से गंदगी नही उठाई जा रही है। ग्राम सरपंच को कई बार इस गली में डस्टबीन रखवाने के लिए गुहार लगा चुके है। लेकिन सरपंच द्वारा अपने कार्याकाल के दौरान इस गली में डस्टबीन की व्यवस्था तक नही करवा पाई है। सफाई कर्मचारियों को भी कई बार फोन पर गंदगी उठाने के लिए अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन सफाई कर्मचारी गंदगी के लगे ढेरों को उठाने में अपनी मनमानी कर रहे है। कई-कई दिन बीत जाने के बाद भी सफाई कर्मचारी इस गली से गंदगी के ढेरों को नही उठा रहे है।
साढौरा में थाने वाली गली में लगे गंदगी के ढेर
साढौरा में थाने वाली गली में लगे गंदगी के ढेर