Home देश | प्रदेश | बाजार हलचल इंडियन एयर फोर्स में भर्तियां, योग्यता 12वीं व टेक्निकल डिप्लोमा

इंडियन एयर फोर्स में भर्तियां, योग्यता 12वीं व टेक्निकल डिप्लोमा

0
इंडियन एयर फोर्स में भर्तियां, योग्यता 12वीं व टेक्निकल डिप्लोमा
Indian Air-force भारतीय वायुसेना

इंडियन एयर फोर्स में X व Y ग्रुप के लिए वैकेंसी
आवेदन तिथि: 3 जुलाई, 2018 से ऑनलाइन आवेदन
पद का विवरण: इंडियन एयर फोर्स ‘एक्स’ और ‘वाई’ ग्रुप
अंतिम तिथि: 24 जुलाई, 2018
परीक्षा तिथि: 13 से 16 सितंबर, 2018
एडमिट कार्ड: सितंबर के पहले सप्ताह में
आवेदन शुल्क: जनरल / ओबीसी के लिए 250 व SC /ST के लिए 250 रुपए।
शैक्षणिक योग्यता: 12वीं व टेक्निकल डिप्लोमा वाले उम्मीदवार पात्र होते हैं। इसमे एक्स ग्रुप के लिए बारहवी में मैथ फिजिक्स अंग्रेजी सब्जेक्ट होना चाहिए और उनमें न्यूनतम 50% अंक हासिल किया जाना आवश्यक है। इसके अलावा 3 साल का पॉलिटेक्निक डिप्लोमा 50 परसेंट के साथ होना आवश्यक है। वाई ग्रुप के लिए वोकेशनल कोर्स करने वाले 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इनके12 वीं में अंग्रेजी विषय के साथ न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। जबकि 2 साल का वोकेशनल कोर्स 50% अंकों के साथ पास होना आवश्यक है।
नोटिफिकेशन देखने के लिए लिंक का इस्तेमाल करें: http://www.davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10801_15_1819b.pdf यह लिंक भर्ती का विज्ञापन है।
कैसे करें आवेदन: उम्मीदवार नीचे दी गई वेबसाइट पर जाएं और दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़ने के बाद आवेदन करें। वेबसाइट: www.airmenselection.gov.in