Home जिले के समाचार ब्राहमण समाज को एकजुट रहने का किया आह्वान

ब्राहमण समाज को एकजुट रहने का किया आह्वान

0
ब्राहमण समाज को एकजुट रहने का किया आह्वान
गांव हरनौल में आयोजित ब्राह्मण समाज की बैठक में भाग लेने पहुंचे समाज के गणमान्य लोग।

रादौर। ब्राह्मण समाज की एक बैठक का आयोजन गांव हरनौल में किया गया। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रोहित गौत्तम ने की। बैठक में रादौर विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग गांवों से आए ब्राह्मण समाज के लोगों ने भाग लिया। बैठक में ब्राहमण समाज को एकजुट करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सभी वक्ताओं ने ब्राहमण समाज के लोगों को एक मंच पर इक्टठा होकर अपने हकों की लडाई लडने की अपील की। बैठक में निर्णय लिया गया कि ब्राहमण समाज के लोगों को एकजुट करने के  लिए पुरे प्रदेश में जल्द रथयात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा प्रदेश के सभी जिलों में पहुंचकर समाज के लोगों को जागरूक करने का काम करेंगी। वहीं ब्राहमण समाज की ओर से अक्टूबर महीने में ब्राहमण हुकांर रैली का आयोजन पंचकूला में किए जाने क ा निर्णय लिया गया। रैली में प्रदेशभर से लाखों ब्राहमण समाज के लोग भाग लेगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष रोहित गौत्तम, नीरज शर्मा, सतीश शर्मा धौडंग आदि ने ब्राहमण समाज के लोगों को संबोधित किया।  मौके पर संजू धौलरा, रोहित शर्मा सरपंच बापौली, सोहनलाल सरपंच सढूरा, बलबीरशर्मा पूर्व सरपंच सागडी, संदीप शर्मा गोलनी, मास्टर हुकमचंद शर्मा, अशोक शर्मा झीझंरों, नाथीराम झींझरों,सुरेश शर्मा हरियाबांस, मास्टर जयपाल गौत्तम, रमन गौत्तम, पवन शर्मा, नीरज शर्मा, रविदत, विक्रांत, बृजभूषण त्यागी, कौशल शर्मा, धीरज गौत्तम आदि मौजूद थे।