त्रयबंकेश्वर मंदिर की शोभा यात्रा

बिलासपुर के त्रयबंकेश्वर मंदिर ने निकली विशाल शोभा यात्रा
बिलासपुर के त्रयबंकेश्वर मंदिर ने निकली विशाल शोभा यात्रा
बिलासपुर शिवरात्रि के महापर्व के अवसर पर कस्बा बिलासपुर में त्रयबंकेश्वर मंदिर की ओर से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का जगह जगह श्रदधालुओं ने पुष्प वर्षा बरसा कर स्वागत किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव रात्रि के पावन अवसर पर मंगलवार को शोभायात्रा का शुभारंभ कपाल मोचन मार्ग पर स्थित त्रय बकेेश्वर शिव मंदिर राधा स्वामीकालोनी बिलासपुर से किया गया। शोभायात्रा को शुभारंभ कांग्रेस नेता नेता एव पंजाबी सभा प्रधान योगेश महदीरत्ता,पंकुश खुराना,सरपंच चंद्रमोहन कटारिया,सुरजभान सैनी ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। यात्रा में शिव पार्वती की जीवन से संबधित झाकियां बहुत आकर्षण लग रही थी। शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर छोटा बस स्टैड, मुख्य बाजार, अग्रसैन चौंक, शिव चौंक, कपाल मोचन मुख्य मार्ग से हेाते हुए अनाज मंडी में समापन हुई। शोभा यात्रा जिधर से से भी गुजरी, श्रदधालुओं ने शीश नवा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। भगवान शिव के भजनों से पूरा वातावरण शिवमय हो गया। योगेश ने कहा कि भगवान शिव सबका कल्याण करने वाले है। इस दिन जो भी मानव जन निष्काम भाव से शिव का पूजन करता है उसे जाने अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति मिलती है। इस दिन दान देने का भी बहुत बड़ा महत्व है।
बिलासपुर के त्रयबंकेश्वर मंदिर ने निकली विशाल शोभा यात्रा
पुजारी मनोज शर्मा ने बताया कि शिव मंदिर में हवन पुजन भजन कीर्तन के साथ भड़ारे का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर जय मलिक, दीपक छाबड़ा, गुलशन गांधी, मखीजा,हरगलाल निक्का, सहित कस्बे के गणमान्य लोगों ने सहयोग किया।
बिलासपुर के त्रयबंकेश्वर मंदिर ने निकली विशाल शोभा यात्रा
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleगौरी शंकर मंदिर में भक्तों का सैलाब
Next articleबच्चों ने दिखायी प्रतिभा