Yamunanagar : श्री चिट्टा हनुमान मंदिर में वार्षिक भंडारा

“दूसरे राज्यों से भी संत समाज ने लिया हिस्सा”
“पुरातन एवं ऐतिहासिक है चिट्टा हनुमान मंदिर”

Yamunanagar Hulchul.  ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 श्री महंत शीतलगिरी जी महाराज की पुण्य तिथि पर श्री चिट्टा हनुमान मंदिर में 29वां वार्षिक भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें कई राज्यों से आए साधु समाज व श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेक कर लंगर प्रसाद ग्रहण किया। श्री महंत धर्मराज गिरी जी ने श्रद्धालुओं को उपदेश दिया और उनके हित की कामना की। उल्लेखनीय है कि यमुनानगर का यह श्री चिट्टा हनुमान मंदिर पुरातन एवं ऐतिहासिक है। उपस्थित लोगों के अनुसार यह 125 वर्षों से भी अधिक पुराना है। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित गोपाल गिरी जी ने बताया कि मंदिर में हर मंगलवार को हनुमान जी की विशेष आरती का आयोजन होता है जिसमें जिला के अतिरिक्त अन्य जगहों से भी लोग यहां दर्शन करने आते हैं। भंडारे में साधु समाज के कोतवाल अंबाला से पं राम सुधाकर दास ने बताया कि वह गत 20 वर्षों से इस भंडारे के आयोजन के लिए यहां आ रहे हैं। आयोजन में भाग लेने वालों में पं. राजेश्वर गिरी जी ब्रजघाट कैथल से, पं. गणेश गिरी जी बरेली (यूपी) से, तेजस्विनी गिरी जी मानसा से, रमण गिरी जी कोटासंभाग, बारा (राजस्थान) से, महंत सप्तगिरी नागा बाबा गडगंगा, हापुड़ (यूपी) से हर वर्ष यहां दर्शन के लिए आते हैं। इस अवसर पर पं. जगतगिरि जी, पं. काशीगिरी जी, पं. आनंदगिरी जी, पं. इंद्रगिरी जी, पं. सतगिरी जी , पं. तुलसीदासगिरी जी सहित गधौली के नंबरदार महेंद्र सिंह, पं. कंवरपाल शर्मा, कुश पंडित, नरेश कुमार, बनवारी भगत, मनजीत शर्मा, सतपाल बक्शी, गुलशन बक्शी एवं रविंदर पुंज मुख्य रूप से उपस्थित थे।

chitta hanuman mandir yamunanagar chitta hanuman mandir yamunanagar 2 chitta hanuman mandir yamunanagar 3

Chitta Hanuman Mandir Yamunanagar

.

Please follow below social handles to get updates from Yamunanagar Hulchul
Pinterest | Youtube | Facebook | FB Group | Instagram | Twitter | Website | Blog

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleYamunanagar : कैमरा की नज़र से कपाल मोचन मेला 2017
Next articleJagadhri : श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव पर राज्य स्तरीय समापन समारोह