Home जिले के समाचार गांव जुब्बल में रबी अभियान,किसान सम्मेलन में विधायक श्‍याम सिंह राणा ने मुख्‍यातिथि के रूप में शिरकत की

गांव जुब्बल में रबी अभियान,किसान सम्मेलन में विधायक श्‍याम सिंह राणा ने मुख्‍यातिथि के रूप में शिरकत की

0
गांव जुब्बल में रबी अभियान,किसान सम्मेलन में विधायक श्‍याम सिंह राणा ने मुख्‍यातिथि के रूप में शिरकत की
यमुनानगर। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्‍वविद्यालय के स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र दामला द्वारा गांव जुब्बल में पूर्व रबी अभियान-किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया!  जिसमें रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि श्याम सिंह राणा ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए कई योजनाए चला रही है उन्हें इनका लाभ सरकारी अधिकारियों से मिल कर उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री द्वारा वर्ष 2022 में किसानों की आय दुगुनी करने के लिए भारत सरकार किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई कृषि यंत्रों मशीनों पर 50-80 प्रतिशत तक छूट दी जाती है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी फसल अवशेष को आग न लगाए और धान की कम्बाईन से कटाई के बाद हैप्पी सीडर  से गेहूं की बिजाई करके भूमि की उपजाऊ शक्ति को बढाया जा सकता है। कृषि विज्ञान केन्द्र दामला के वरिष्ठ संयोजक डॉ. नरेन्द्र गोयल ने बताया कि इस किसान मेले का आयोजन किसानों को फसल उत्पादन की नीवनतम जानकारी देना व विभिन्न विभागों की स्कीमों की जानकारी देना था। कृषि विज्ञान केन्द्र दामला के वरिष्ठ पौध सरक्षंण वैज्ञानिक डॉ. रणवीर टाया, वैज्ञानिक डॉ. संदीप रावल, कृषि वानिकी विशेषज्ञ अनिल कुमार व कृषि विभाग के सहायक पौध सरंक्षण अधिकारी डॉ. राकेश कुमार व उद्यान विभाग के डॉ. रमेश सैनी ने किसानों को वैज्ञानिक जानकारी दी। केन्द्र द्वारा मेले में एक कृषि प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इस किसान सम्मेलन में गांव बकाना, कुंजल, बैण्डी, घौडंग व गांव जुब्बल के 300 किसानों ने भाग लिया।