Home जिले के समाचार महिला एवं बाल विकास विभाग ने पोष्टिकता एवं स्वास्थ्य पर एक क्वीज का किया आयोजन

महिला एवं बाल विकास विभाग ने पोष्टिकता एवं स्वास्थ्य पर एक क्वीज का किया आयोजन

0
महिला एवं बाल विकास विभाग ने पोष्टिकता एवं स्वास्थ्य पर एक क्वीज का किया आयोजन
यमुनानगर। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सरिता चौहान द्वारा उनके कार्यालय में एक पोषण अभियान के अर्न्‍तगत डिस्ट्रीक रिसोर्स ग्रुप के अर्न्‍तगत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी डब्ल्यू सीडीपीओ, सभी सुपरवाईजर एवं 5-5 आंगनवाडी वर्कर प्रत्येक खण्ड से एवं प्रत्येक खण्ड से डाटा एन्ट्री ओपरेटर द्वारा प्रशिक्षण में भाग लिया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी सरिता चौहान ने उपस्थित सभी का स्वागत कर पोषण अभियान स्कीम पर जानकारी दी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी आंगनवाडी वर्कर आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से लोगो को जानकारी दें कि गर्भवती महिला का एचबी 12 ग्राम होना चाहिए यदि खून की कमी है तो पोष्टिक आहार फल, हरी सब्जियां एवं दूध इत्यादि का सेवन करके खून की कमी को पूरा किया जाय उन्होने बताया कि सही पोषण के लिए पोष्टिक तत्वों के अतिरिक्त सफाई का विशेष ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। उनके द्वारा बताया गया कि प्रत्येक आगनवाडी केन्द्र में कम्यूनीटी बेस ईवेंट का आयोजन जिला यमुना के प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र में प्रत्येक मास की 8 एवं 22 तारीख को आयोजित किया जाये एवं वीएचएनडी 15 को आयोजित किया जाये। इस अवसर पर पोष्टिकता एवं स्वास्थ्य पर एक क्वीज का आयेाजन किया गया। सभी को पोषण अभियान के महत्व बारे बताया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी को निर्देश दिए गए कि स्कीम का संचालन गम्भीरता से करें।