Home जिले के समाचार विश्वास संगीत समिति की ओर से संगीत महाेत्‍सव का किया जा रहा है आयोजन

विश्वास संगीत समिति की ओर से संगीत महाेत्‍सव का किया जा रहा है आयोजन

0
विश्वास संगीत समिति की ओर से संगीत महाेत्‍सव का किया जा रहा है आयोजन

यमुनानगर। विश्वास संगीत समिति इस वर्ष 14 फरवरी से 17 फरवरी तक विश्वास संगीत महोत्सव का आयोजन करने जा रही है, जिसके अंतर्गत 3 दिवसीय अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता तथा एक दिन का संगीत समेलन आयोजित किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में होने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुये समिति के संयोजक श्री विमल कश्यप तथा श्री जितेन्द्र राय भोगल जी ने बताया कि 14 फरवरी को जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता होगी जिसमें गायान, वादन, ताल वाद्य, सुगम संगीत तथा नृत्य की विधाएं शामिल होगीं। 15 फरवरी को सीनियर संगीत प्रतियोगिता की जायेगर, 16 फरवरी को सुपर सीनियर संगीत प्रतियोगित आयोजित होगी जिसमे प्रतिभागी अपना शोर्य प्रस्तुत करनेगें। 17 फरवरी को पुन: तीनों वर्गों के विजेताओं का फाईनल राऊंड होगा तथा प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को 11000 रुपये की नकद राशि का पुरुस्कार आवार्ड के रूप में देकर समानित किया जायेगा। गायन के लिये  आयोध्या प्रकाश पाठक संगीत आवार्ड, ताल वाद्य के लिये लाला शांति स्वरूप गुप्ता संगीत आवार्ड, तंत्र वाद्य के लिये श्री बलराज गुप्ता संगीत आवार्ड, सुगम संगीत के लिये डा. संत कुमार गर्ग संगीत आवार्ड तथा नृत्य के लिये श्री पुरुषोत्तम संतोष डांग संगीत आवार्ड दिये जायेगें। 17 फरवरी को सांय कालीन सत्र में कलकत्ता से कुमारी रिपा शिवा तबले पर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी और खैरागढ़ से कश्यप बंधु अपना गायन प्रस्तुत करेगें। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से प्रतिभागी आमंत्रित है। इलाहबाद, लखनऊ, बनारस, कलकत्ता, पुणे, मध्यप्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश से विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन हो चुके है। आने वाले इन चार दिनों में भारतीय संगीत की इस परम्‍परा की धारा पंचायत भवन में प्रवाहित होगी। आप सभी से अनुरोध है कि बाहर से आने वाले युवा कलाकारों तथा अतर्राष्ट्रीय याति प्राप्त कलाकारों का मनोबल अपनी उपस्थिति से बढ़ाए। इस अवसर पर अन्य सदस्य श्रीमति मंजू जैन, डा. अम्‍बिका कश्यप, श्रीमति इंदू गर्ग आदि उपस्थित रहे।