मार्कीट कमेटी लाईसेंस के बिना व्‍यपारी लगा रहे सरकार को लाखों का चूना

logo, Yamunanagar Hulchul Logo, यमुनानगर_हलचल, #YamunanagarHulchul,

यमुनानगर। सब्जी उत्पादक रादौर क्षेत्र में बिना लाईसेंस के व्यापारी खेतों में जाकर किसानों की सब्जी की फसल खरीदकर सरकार को चुना लगाने का काम कर रहे है। भारी संख्या में व्यापारी गांव-गांव जाकर सब्जी बिना लाईसेंस के सब्जी खरीदकर नियमों का उल्लंघन कर रहे है। जिससे मार्कीट कमेटी रादौर को भारी नुक्सान हो रहा है। समाजसेवी डॉ लाभसिंह नाचरौन ने इस बारे सीएम विण्डों में शिकायत देेकर सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है। डॉ लाभसिंह नाचरौन ने बताया कि रादौर क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में सब्जी की खेती की जा रही है। बडी संख्या में व्यापारी प्रतिदिन गांव में पहुंचकर सब्जी खरीदकर उन्हें ट्रकों से दूर दराज के राज्यों में सप्लाई कर रहे है। किसी के पास भी सब्जी खरीदने का लाईसेंस नहीं है। नियमानुसार सब्जी खरीदने के लिए व्यापारी के पास मार्कीट कमेटी का लाईसेंस होना चाहिए। लेकिन बिना लाईसेंस के ही वर्षों से व्यापारी सब्जी खरीदकर सरकार को लाखों रूपए का चुना प्रतिवर्ष लगा रहे है। लेकिन अधिकारी शिकायत मिलने के बावजूद भी अवैध रूप से सब्जी की फसल खरीदने वाले व्यापारियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं करते। आजकल क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में गोभी की फसल की खेती हो रही है। क्षेत्र में लोकल व्यापारी के साथ साथ दिल्ली, देहरादून, हिसार, सहारनपुर, कैथल, पंजाब, चंडीगढ, हिमाचल व अन्य स्थानों से व्यापारी बिना लाईसेंस के सब्जी की फसल खरीद कर ले जाने का काम कर रहे है। जो सरासर गलत है। इन पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस बारे मार्कीट कमेटी रादौर के सचिव श्यामसिंह भूतमाजरा ने बताया कि बिना लाईसेंस के सब्जी की फसल खरीदना गैर कानूनी है। विभाग की ओर से मामले की जांच की जाएगी। विभाग की टीम गांव में जाकर खरीदी जा रही सब्जी का जायजा लेंगी और बिना लाईसेंस के सब्जी खरीदने वाले व्यापारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleसभी वार्डों में समान रूप से होंगे विकास कार्य : मेयर मदन चौहान
Next articleहरियाणा के हर वर्ग के दिलों में राज करने वाले छोटे-बड़े हुड्डा ही कांग्रेस को सत्ता में ला सकते हैं : बृजपाल छप्पर