Home जिले के समाचार स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने में खालसा कॉलेज एनएसएस यूनिट ने निभाई सराहनीय भूमिका

स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने में खालसा कॉलेज एनएसएस यूनिट ने निभाई सराहनीय भूमिका

0
स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने में खालसा कॉलेज एनएसएस यूनिट ने निभाई सराहनीय भूमिका

यमुनानगर। जीवनदीप संस्थान द्वारा डॉ० विजय दहिया चिकित्सा अधीक्षक के मार्गदर्शन में शिव मंदिर मुंडा माजरा में आयोजित रक्तदान एवं स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने में गुरु नानक खालसा कॉलेज की एनएसएस यूनिट ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारीयों की अगुवाई में सराहनीय भूमिका निभाई। एनएसएस के स्वयंसेवकों जिन में मुख्यता सागर राणा दीपक राणा शुभम पंकज अमृता मोक्ष इत्यादि शामिल थे ने इस प्रकार से अपना सामूहिक और संगठित योगदान दिया कि रक्तदाता और मरीजो को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। स्वास्थ्य मेले और रक्तदान मेले के आयोजकों ने स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका विशेष आभार प्रकट किया। खालसा शिक्षण सँस्थाओं के सरप्ररस्‍त सरू भूपिंदर सिंह जौहर और प्राचार्य डॉ मंदीप सिंह ने कॉलेज के विघार्थियों की समाज सेवा के लिए सराहना की और कहा कि अन्य विद्यार्थी भी इन से प्रेरणा लें।