शिव मंदिर मुण्डा माजरा ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर में विशाल रक्‍तदान व स्‍वास्‍थय मेले का किया आयोजन

यमुनानगर।जनवरी 2019 को रक्तदान व स्वास्थय मेला  डॉ. विजय दहिया, कार्यवाहक सिविल सर्जन, यमुनानगर ने बताया कि 20 जनवरी, 2019 को सुबह 9 बजे से सॉय 3 बजे तक शिव मंदिर मुण्डा माजरा ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर में विशाल रक्तदान व स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसका शुभारम्भ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष चौ. कँवर पाल गुज्जर के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।  डॉ. दहिया ने यह भी बताया की स्वास्थ्य मेले में योग्य व अनुभवी सुपर स्पैस्लिस्ट चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा निशुल्‍क बीमारियों की जाँच कर दवाईयॉं, नजर के चशमें, कान की सुनने की मशीन, ई.सी.जी., शुगर (मधूमेह) व बी.पी. की जाँच निशुल्‍क की जायेगी।  इस कैम्प के दौरान डॉ. राज कुमार गर्ग, डॉ. वरूण गर्ग, डॉ. राजनीश मित्तल, डॉ. मानीषी मित्तल, डॉ. साहित्य गुप्ता, डॉ. विशाल राजन शर्मा, डॉ. मनदीप मिश्रा, डॉ. प्राचि मिश्रा, डॉ.शिवांग मित्तल, डॉ. निशा गुरावा, डॉ. कुलजीत सिंह उपस्थित रहेंगे तथा सिख रक्त फेडरेशन सेवाएॅं प्रदान करेंगे।  डॉ. विजय दहिया ने युवा वर्ग से आह्वाहन किया है कि भारी संख्या में युवा पहुचकर रक्तदान करें व पूण्य में भागीदार बने।  यह कैम्प सुबह 9 बजे से सॉय 3 बजे तक चलेगा।
Yamunanagar Hulchul
Author: Yamunanagar Hulchul

Yamunanagar Hulchul is a Digital Directory of District Yamunanagar.

Previous articleकृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने जिला में 8 ग्राम स्तरीय कस्टम हायरिंग केन्‍द्र किये जाने है स्‍थापित
Next articleभारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित होने वाले रैली में किसानों के मुदों को रखें की सामने